/sootr/media/media_files/2025/02/23/6WgPciFRMQBp8jiOrIBw.jpg)
उपचार के लिए 31 मार्च तक जमानत पर आए दुष्कर्म के आरोपी आसाराम फिर मुश्किल में है। शनिवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अनुयायियों को बुलाया और प्रवचन भी दे डाला। 'द सूत्र' की इस खबर के बाद हड़कंप मच गया और शनिवार रात होते-होते वह आश्रम से गायब हो गए और कहीं और चले गए हैं। लेकिन 'द सूत्र' दूसरा बड़ा खुलासा कर रहा है। दरअसल आसाराम प्रवचन और इलाज दोनों के लिए ही आश्रम नहीं आए हैं। बल्कि इस खास काम के लिए आए हैं।
करोड़ों की वसूली है मुख्य लक्ष्य
मामला छोटा-मोटा नहीं, बल्कि करोड़ों रुपए के हिसाब का है। दरअसल आश्रम में आने वाले करोड़ों रुपए के चंदे को आसाराम और उनके आश्रम प्रबंधन ने अपने करीबी कारोबारी, व्यापारियों को ब्याज पर दिया हुआ है। जब 31 अगस्त 2013 को उनकी गिरफ्तारी हुई तो बाजार में उस समय करोड़ों रुपए की राशि नजदीकी लोगों के पास ब्याज पर चल रही थी, इससे उन्हें मोटा ब्याज आ रहा था। लेकिन समय के साथ यह राशि इधर-उधर हो गई और इसका हिसाब-किताब गड़बड़ने लगा। इसी राशि के हिसाब-किताब के लिए आसाराम ने इंदौर का रूख किया और करीब 84 साल की उम्र में भी कार से इंदौर पहुंचे।
खबर यह भी...
इलाज करवाने के लिए आसाराम को मिली थी जमानत, आश्रम पहुंचकर देने लगा प्रवचन
सबसे बड़ा लेनदार एक चाय वाला
सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार, आसाराम से लेन-देन करने वाला सबसे बड़ा कारोबारी एक चाय उद्योगपति है। सिंधी समाज के इस चाय उद्योगपति का बड़ा ब्रांड है। सबसे अधिक राशि इसी के पास चल रही है। इसने आश्रम में आसाराम से मुलाकात भी की थी। इसके साथ ही कुछ अन्य व्यापारियों को भी आसाराम ने बुलाया था और मुलाकात की थी। फोन तो एक अखबार मालिक को भी गया था, लेकिन उसने मुलाकात नहीं की। कुछ और लोगों को भी फोन गए थे और आश्रम में मिलने बुलाया गया था।
कहीं इन्होंने ही तो लीक नहीं कराया वीडियो
शक तो इस बात का भी है कि इस राशि की वसूली के लिए आसाराम दबाव नहीं बना सके, इसके लिए आसाराम ने आश्रम में मुलाकात करते हुए और प्रवचन देते हुए वीडियो जानबूझकर बनाया गया और लीक किया गया। हुआ भी वही, वीडियो लीक होते ही हड़कंप मच गया और आसाराम को इंदौर के अपने मुख्य आश्रम को छोड़ना पड़ा।
खबर यह भी...
दुष्कर्म के आरोपी आसाराम को मेडिकल चेकअप में निकली इतनी बीमारियां, डॉक्टर्स ने दिया यह जवाब
प्रवचन के दौरान भी कर ली कमाई
वहीं यह भी सामने आया है कि आसाराम ने आश्रम में जो प्रवचन दिए, इसके लिए भी उसने कमाई कर डाली। इसमें 1100 से लेकर 11 हजार रुपए की वीआईपी, वीवीआईपी रसीद काटी गई और खास लोगों को ही आश्रम में इंट्री दी गई थी। सतर्कता इतनी रखी गई कि अनुयायियों के फोन, गैजेट्स सभी बाहर रखवा लिए गए थे। लेकिन बाहर खिड़की से किसी ने दीवार के छेद से वीडियो बना लिया और इसे लीक कर दिया।
खबर यह भी...दुष्कर्म का आरोपी आसाराम जिस इंदौर आश्रम से हुआ था गिरफ्तार, उसी में आराम के लिए पहुंचा
इन शर्तों पर हुई थी जमानत
आसाराम को कोर्ट से जमानत कड़ी शर्तों के साथ मिली थी
- वह अनुयायियों से नहीं मिलेगा
- साधकों से समूह में मुलाकात नहीं करेंगे
- सार्वजनिक तौर पर प्रवचन नहीं देगा
- मीडिया से बात नहीं करना है
- तीन गार्ड साथ रहेंगे, इसका खर्च वहीं उठाएंगे
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक