MP के आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत, युवराज सिंह का तोड़ चुके रिकॉर्ड

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के साथ शुरुआत हुई है। इस मैच के हीरो एमपी के आशुतोष शर्मा रहे। शर्मा की पारी के कारण लखनऊ सुपर जाएंट्स के को हार का सामना करना पड़ा।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mp ashutosh sharma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो एमपी के रहने वाले आशुतोष शर्मा रहे। आशुतोष की आतिशी पारी की बदौलत दिल्ली ने 1 विकेट से लखनऊ को हरा दिया।

आशुतोष ने जबड़े से छीन ली जीत

विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे आशुतोष शर्मा ने मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने विपराज निगम के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की।

अंतिम ओवर में छक्के से दिलाई जीत

दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन 3 गेंदों में 6 रन की जरूरत थी। दिल्ली के पास एक ही विकेट बचा हुआ था। ऐसे दबाव भरे क्षण में आशुतोष ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। आशुतोष शर्मा ने इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी ऐसी ही मैच विजयी पारी खेली थी। हालांकि, पंजाब ने उन्हें इस सीजन में रिटेन नहीं किया और दिल्ली ने उन्हें खरीदा।

कौन हैं आशुतोष शर्मा?

आशुतोष शर्मा का जन्म 15 सितंबर 1998 को मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था। वे बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे और भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा को अपना आदर्श मानते थे। उन्होंने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया, लेकिन 2020 में चंद्रकांत पंडित के कोच बनने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने रेलवे के लिए खेलना शुरू किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: DC-DC ने LSG को 1 विकेट से हराया, आशुतोष शर्मा ने चमके

युवराज का रिकॉर्ड तोड़ चर्चा में आए

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma)  ने एक साल पहले टी-20 फॉर्मेट में युवराज सिंह (Yuvraj singh) का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़कर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने रांची में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 17 अक्टूबर 2023 को रेलवे की टीम से खेलते हुए महज 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : कब-कहां और किससे भिड़ेगी कौन सी टीम, देखें पूरा शेड्यूल

भूपेन चौहान ने दिया समर्थन

आशुतोष को उनके बचपन के कोच भूपेन चौहान का समर्थन मिला, जिन्होंने कठिन समय में उनका हौसला बनाए रखा। हालांकि, 2023 में चौहान का निधन हो गया, लेकिन आशुतोष ने अपने खेल में निरंतर सुधार किया और IPL में अपनी जगह बनाई।

GT vs PBKS का मुकाबला

आईपीएल के 18वें सीजन का पांचवां मैच मंगलवार, 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें शाम 7:30 बजे भारतीय समय के अनुसार आमने-सामने होंगी। गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जबकि पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर संभालेंगे।

MP News आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स LSG vs DC Ashutosh Sharma Who is Ashutosh Sharma आशुतोष शर्मा IPL 2025 आईपीएल 2025