/sootr/media/media_files/2025/06/23/asi-highhandedness-2025-06-23-20-49-44.jpg)
MP News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एएसआई ने सड़क पर महिला से बेरहमी से मारपीट की। चेकिंग अभियान के दौरान ASI ने महिला को रोका और बालों से पकड़कर पीट दिया। महिला का आरोप है कि उसे मारने की कोई वजह नहीं बताई गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला ?
यह घटना उस समय घटी जब महिला मोटरसाइकिल से चेकिंग के दौरान गुजर रही थी। महिला ने बताया, "चेकिंग लगी थी, और मैं गुजर रही थी, तभी अचानक दरोगा साहब ने मुझे मारना शुरू कर दिया।" महिला को न तो कोई वजह बताई गई, न ही कोई समझाया गया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने सड़क पर महिला को बेरहमी से पीटते हुए बाल पकड़कर मारना शुरू कर दिया। इस घटना में महिला को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस विभाग में हड़कंप
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी साई कृष्ण एस थौटा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को निलंबित किया। उन्होंने बताया कि अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि देवेंद्र नगर क्षेत्र में कुछ दिनों पहले बाइक से वारदातें हुई थीं। इसके कारण चेकिंग अभियान चलाया गया था, और इसी दौरान यह घटना घटी।
ये खबर भी पढ़िए... कचरे पर 272 करोड़ खर्च का प्लान, लेकिन शिकायत ने उड़ा दी नींद
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
एसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, महिला की ओर से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं, इसका भी पता लगाया जाएगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧