कजाकिस्तान में MP के शूटरों का जलवा, डबल गोल्ड के साथ नीरू ढांडा ने रचा इतिहास, ऐश्वर्य ने भी जीता गोल्ड

कजाकिस्तान में एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में MP के शूटरों का शानदार प्रदर्शन! ऐश्वर्य तोमर ने गोल्ड-सिल्वर और नीरू ढांडा ने दो गोल्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया।

author-image
Kaushiki
New Update
asian-shooting-championship-madhya-pradesh-shooters-gold
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sports News: कजाकिस्तान के शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में चल रही 16वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में, मध्यप्रदेश के शूटरों ने अपने टैलेंट का जलवा दिखाया।

इस बड़े इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और नीरू ढांडा ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए भारत को कुल 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल दिलाए।

इन खिलाड़ियों की जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है और एक बार फिर साबित हुआ है कि मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स के मामले में एक बड़ा नाम बनता जा रहा है।

एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने दिखाई जबरदस्त एकाग्रता।

ओलंपिक स्टार का गोल्डन परफॉर्मेंस

एमपी राज्य शूटिंग अकादमी (मप्र शूटिंग अकादमी) की ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने अपनी क्लास और एकाग्रता का शानदार उदाहरण पेश किया। 50 मीटर थ्री पोजिशन पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में उन्होंने कमाल कर दिया।

क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंक के साथ उन्होंने आसानी से फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनकी जबरदस्त कंसंट्रेशन देखने लायक थी, जहां उन्होंने 462.5 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इस कड़े मुकाबले में चीन के झाओ वेन्यु को सिल्वर और जापान के ओकादा नाओया को ब्रॉन्ज मेडल मिला। ऐश्वर्य ने सिर्फ इंडिविजुअल नहीं, बल्कि टीम इवेंट में भी कमाल किया।

चैन सिंह और अखिल श्योरन के साथ मिलकर उनकी तिकड़ी ने कुल 1747 अंक जुटाए और भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। इस इवेंट में चीन की टीम 1750 अंकों के साथ टॉप पर रही।

ये खबर भी पढ़ें...बोल हरि बोल : महिला अफसरों पर साहब की मेहरबानी क्यों? नेताजी का नृत्य और कलेक्टर साहब ने कर दिया खेला!

Neeru Dhanda Won Gold In The Women Category Of Trap Shooting Competition At  38th National Games - Amar Ujala Hindi News Live - National Games:किसान की  बेटी ने बंदूक से सींची पदकों

नीरू ढांडा का डबल धमाका

एक और जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है एमपी राज्य शूटिंग (शॉट गन) अकादमी (MP State Shooting Academy) की युवा शूटर नीरू ढांडा ने। उन्होंने महिला वर्ग की ट्रैप स्पर्धा में दो गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का दिल जीत लिया।

इंडिविजुअल इवेंट में, नीरू ने बेहतरीन शॉट लगाते हुए 43 अंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। इस इवेंट में कतर की राय बस्सिल को सिल्वर और भारत की ही आशिमा अहलावत को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

टीम इवेंट में भी नीरू का जलवा कायम रहा। आशिमा अहलावत और प्रीति रजक के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस तिकड़ी ने 319 अंक हासिल कर एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चीन की टीम को सिल्वर और कुवैत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें...एक हजार से ज्यादा युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे CM मोहन यादव, मंत्री बोले- 50 हजार नए पद भी स्वीकृत

CM मोहन यादव ने दी बधाई

CM मोहन यादव ने इन दोनों खिलाड़ियों की जीत पर उन्हें दिल से बधाई दी। उन्होंने कहा, 'ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और नीरू ढांडा की इस शानदार जीत से न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ा है। ऐश्वर्य एक ओलंपियन हैं और उनका प्रदर्शन युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। नीरू का डबल गोल्ड यह साबित करता है कि हमारे प्रदेश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।'

बता दें कि, इस चैम्पियनशिप में एशिया के 27 देशों के 748 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 16 से 30 अगस्त तक चल रही इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की 120 इवेंट्स में मेडल दांव पर हैं। इन शानदार जीत के साथ, भारत इस चैम्पियनशिप में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहा है।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

नीरू ढांडा मप्र शूटिंग अकादमी CM मोहन यादव MP State Shooting Academy Sports News मध्यप्रदेश