GAD ने सीधी भर्ती के वेटिंग वाले पद दिव्यांगों को दे दिए गए , नियमों का उल्लंघन
सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित किए गए। यह पद वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को देने थे, लेकिन यह कदम नियमों के खिलाफ उठाया गया।
मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने सहायक ग्रेड 3 के खाली पदों को दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित किया है। यह वे पद हैं, जो चयनित अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज सत्यापन न कराने और ज्वाइन न करने के कारण रिक्त हो गए थे। इन पदों को वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को देना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अब इन पदों को दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
तय नियमों का उल्लंघन
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने यह फैसला बिना वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों के पक्ष में कोई कार्रवाई किए लिया। विभाग द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार, जब चयनित अभ्यर्थी ज्वाइन नहीं करते तो उन्हें वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को देना होता है। लेकिन इस बार यह प्रक्रिया नहीं अपनाई गई।
दरअसल, कर्मचारी चयन मंडल की समूह 4 परीक्षा में सहायक ग्रेड 3, स्टेनोग्राफर और स्टेनो टायपिस्ट के पदों का चयन किया गया था। चयन के बाद दस्तावेज सत्यापन हुआ था और नियुक्ति आदेश भी जारी किए गए थे। लेकिन इन रिक्त पदों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू किया गया। इस भर्ती अभियान के तहत 14 अगस्त 2024 को दिव्यांगजन के लिए वाक-इन इंटरव्यू का विज्ञापन जारी किया गया था।
आवेदन पर कार्रवाई में देरी
वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों ने पिछले छह महीने से दस्तावेज सत्यापन करवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बावजूद इन अभ्यर्थियों के आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे उनका हक छिन गया।