नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट को दिया ATC, नया टर्मिनल बनाने का भी किया ऐलान

रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने इंदौर एयरपोर्ट पर 55 करोड़ की लागत से नई सुविधाओं का लोकापर्ण किया। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
indore airport
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने इंदौर एयरपोर्ट पर 55 करोड़ की लागत से नई सुविधाओं का लोकापर्ण किया। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

नए टर्मिनल की घोषणा

इस मौके पर सांसद लालवानी की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर में नया एयरपोर्ट टर्मिनल बनेगा। इसकी लंबे समय से मांग थी। वहीं मंत्री नायडू ने इस दौरान सांसद लालवानी की तारीफ करते हुए कहा कि इतना कोई सांसद मुझसे नहीं मिलता है जितना कि शंकर लालवानी जी मिले, वह संसद के अंदर और बाहर लगातार इंदौर को लेकर मांग करते हैं। 

Air India का छात्रों को New Year Gift, हवाई किरायों पर मिलेगी भारी छूट

indore airport

इन सुविधाओं का हुआ लोकार्पण

इंदौर एयरपोर्ट पर सात मंजिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( एटीसी ) भवन के साथ ही तकनीकी ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। यहां पर सुरक्षा के लिए नया फायर स्टेशन भी बनाया गया है। वहीं अब देवी अहिल्या एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट भी बन गया है। यह भी उपलब्धि इंदौर एयरपोर्ट ने हासिल की है।

sankalp 2025

CM मोहन आज अंतरराष्ट्रीय वन मेले का करेंगे उद्घाटन, देखें उनका शेड्यूल

सांसद ने कहा कि भविष्य के लिए यह जरूरी

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखकर इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इस संबंध में लगातार केंद्रीय मंत्री से बात हुई और उन्होंने इंदौर को लेकर हमेशा सकारात्मक प्रयास किए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू इंदौर MP कैलाश विजयवर्गीय सांसद शंकर लालवानी इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर न्यूज इंदौर एयरपोर्ट महापौर पुष्यमित्र भार्गव एमपी न्यूज इंदौर सांसद शंकर लालवानी मध्य प्रदेश समाचार