रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने इंदौर एयरपोर्ट पर 55 करोड़ की लागत से नई सुविधाओं का लोकापर्ण किया। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नए टर्मिनल की घोषणा
इस मौके पर सांसद लालवानी की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर में नया एयरपोर्ट टर्मिनल बनेगा। इसकी लंबे समय से मांग थी। वहीं मंत्री नायडू ने इस दौरान सांसद लालवानी की तारीफ करते हुए कहा कि इतना कोई सांसद मुझसे नहीं मिलता है जितना कि शंकर लालवानी जी मिले, वह संसद के अंदर और बाहर लगातार इंदौर को लेकर मांग करते हैं।
Air India का छात्रों को New Year Gift, हवाई किरायों पर मिलेगी भारी छूट
इन सुविधाओं का हुआ लोकार्पण
इंदौर एयरपोर्ट पर सात मंजिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( एटीसी ) भवन के साथ ही तकनीकी ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। यहां पर सुरक्षा के लिए नया फायर स्टेशन भी बनाया गया है। वहीं अब देवी अहिल्या एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट भी बन गया है। यह भी उपलब्धि इंदौर एयरपोर्ट ने हासिल की है।
CM मोहन आज अंतरराष्ट्रीय वन मेले का करेंगे उद्घाटन, देखें उनका शेड्यूल
सांसद ने कहा कि भविष्य के लिए यह जरूरी
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखकर इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इस संबंध में लगातार केंद्रीय मंत्री से बात हुई और उन्होंने इंदौर को लेकर हमेशा सकारात्मक प्रयास किए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक