Air India का छात्रों को New Year Gift, हवाई किरायों पर मिलेगी भारी छूट

टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने स्टूडेंट्स के लिए एक आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत, एयर इंडिया की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बेस किराए पर 10% तक की छूट दी जा रही है।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
air india offer for students
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने स्टूडेंट्स के लिए एक आकर्षक ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत, एयर इंडिया की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बेस किराए पर 10% तक की छूट दी जा रही है। यदि आप भी स्टूडेंट हैं और इस ऑफर का फायदा उठाने का सोच रहे हैं, तो यहां आपको इस ऑफर से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की फिर मिली धमकी, तलाशी अभियान किया तेज

छूट के साथ अतिरिक्त फायदा

स्टूडेंट्स को किराए में छूट के साथ-साथ अतिरिक्त (Additional) 10 किलोग्राम (kg) बैगेज ले जाने की सुविधा भी दी जा रही है। यह छूट इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास सभी पर लागू है। इस ऑफर से छात्रों की यात्रा लागत को लगभग 25% तक कम किया जा सकता है। यह पहल स्टूडेंट्स के लिए यात्रा को ज्यादा किफायती और सुविधाजनक बनाने के मोटिव से की गई है।

इंदौर से शारजाह जाने वाले यात्री के बैग में मिले यूरो, डॉलर और रियाल

कौन उठा सकता है इस ऑफर का लाभ?

इस ऑफर के लिए एलिजिबल होने के लिए छात्रों को ये डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे-

  • एक वैध स्टूडेंट आईडी कार्ड

  • स्टूडेंट वीजा या किसी राज्य/केंद्रीय बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थान का स्वीकृति पत्र

यह छूट उन स्टूडेंट के लिए लागू होगी, जो कम से कम एक पूरे एकेडमिक ईयर के लिए एनरोल किए हों। वहीं, उम्र से संबंधित नियम इस प्रकार हैं-

  • घरेलू उड़ानों के लिए न्यूनतम आयु (Minimum Age) 12 वर्ष होनी चाहिए।

  • अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए, यह छूट 12 से 30 वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है।

SC के एक आदेश से खत्म हुई Jet Airways! कभी इंडस्ट्री पर था एकतरफा राज

एयर इंडिया की खास पहल

एयर इंडिया की यह पहल खास तौर से उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो पढ़ाई के लिए यात्रा कर रहे हैं, चाहे वे अपने घर लौट रहे हों या किसी नए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे हों। इसके अलावा, इस ऑफर में यात्रा की तारीख में एक बार फ्री में बदलाव करने की सुविधा भी दी गई है, जिससे स्टूडेंट्स को यात्रा योजनाओं में फ्लेक्सिबिलिटी मिलता है।

भारत में एयरबस 5000 लोगों को देगी नौकरी, होगा C295 और H125 का निर्माण

कैसे करें ऑफर का लाभ उठाने के लिए बुकिंग?

यह ऑफर केवल एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और उनके संपर्क केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध है। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा,

"चाहे आप अपने घर जा रहे हों या नई शुरुआत कर रहे हों, एयर इंडिया की छात्र छूट योजना हर यात्रा को आसान और किफायती बनाती है। इस ऑफर में किराए में छूट, अतिरिक्त बैगेज भत्ता और तिथि परिवर्तन की सुविधा शामिल है।"

sankalp 2025

छात्रों को मिलेंगे लॉयल्टी प्रोग्राम के फायदे

इसके अतिरिक्त, स्टूडेंट्स को एयर इंडिया के लॉयल्टी प्रोग्राम, 'महाराजा क्लब,' का हिस्सा बनने का अवसर मिलता है। इस प्रोग्राम में प्रत्येक यात्रा पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त किए जा सकते हैं। इन पॉइंट्स को फ्री टिकट बुक करने या अपग्रेड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Air India की यह योजना न केवल स्टूडेंट्स को वित्तीय (Financial) राहत देती है, बल्कि उन्हें अपनी सेवाओं से जुड़े रहने के लिए प्रेरित भी करती है। यह ऑफर छात्रों के यात्रा अनुभव को सुविधाजनक और यादगार बनाने की दिशा में एक खास कदम है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news नेशनल न्यूज छात्रों के लिए ऑफर हिंदी न्यूज Air India flight