सड़कों के गड्ढों में छिपी जिंदगी की आवाज, गर्भवती ने कहा-सांसद जी, रोड बनवाइए

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की महिला ने खराब सड़कों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। कहा- सांसद जी, सड़क बनवाइए मैं एक साल से इंतजार कर रही हूं। मेरा 9वां महीना चल रहा है...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
bad-condition-district-sidhi-roads-leela-sahu
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक महिला की सच्चाई और संघर्ष ने न केवल स्थानीय मुद्दे को बल्कि पूरे देश में सड़क निर्माण की हकीकत को उजागर किया। लीला साहू नामक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए सीधी के सांसद से सड़कों की हालत को सुधारने की अपील की। यह अपील इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यह सड़क कई महीनों से गड्ढों और कीचड़ से भरी हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...सरगुजा में सड़कों की हालत खस्ता! गांव को शहर से जोड़ने वाला घटिया पुल भी टूटा, मंत्री अमरजीत आदिवासी महोत्सव की तैयारी में व्यस्त

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लीला साहू का वीडियो

लीला साहू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें उन्होंने सांसद से सड़क के निर्माण का वादा याद दिलाया। एक साल पहले सांसद ने सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन एक साल बाद भी सड़क की स्थिति वही थी। लीला साहू ने वीडियो में कहा, सांसद जी, क्या आपकी हिम्मत नहीं है रोड बनवाने की? पहले ही बता देते कि बनवाने की हिम्मत नहीं है, तो हम खुद ही बड़े नेता से मिल लेते। झूठा वादा क्यों किया? उन्होंने आगे कहा, मैं गर्भावस्था में हूं, मेरा नौवां महीना चल रहा है। तुरंत रोड बनवाइए क्योंकि कभी भी हमें अस्पताल जाना पड़ सकता है।

अबकी बार सड़क बन जाएगी - सांसद

लीला साहू का वीडियो वायरल होने के बाद सीधी के सांसद राजेश मिश्रा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अबकी बार सड़क बन जाएगी। उन्होंने एक साल पहले दिए गए वादे को पूरा करने का आश्वासन दिया। हालांकि, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है कि जब एक बार वादा किया गया था, तो उसे क्यों पूरा नहीं किया गया?

ये खबर भी पढ़िए...MP में बारिश से सड़कों की हालत खस्ता: 471 किलोमीटर सड़कें बर्बाद, 250 से ज्यादा पुल टूटे

एमपी के भोपाल में भी है खराब सड़कें

सीधी जिले के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों की भी स्थिति खराब है। भारी बारिश के बाद भोपाल की सड़कें गड्ढों से भर गईं हैं। यहां के लोग बताते हैं कि गड्ढों को भरने के बाद भी, सड़क पर ट्रैफिक का दबाव इतना ज्यादा है कि यह फिर से खराब हो जाती है।

खराब सड़कें लोगों की जान के लिए खतरा

सीधी जिले में लीला साहू जैसे कई लोग हैं जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में दिक्कत हो रही है। खराब सड़कों के कारण एंबुलेंस या अन्य आपातकालीन सेवाओं को अस्पतालों तक पहुँचने में समय लगता है। इससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए सड़कों का निर्माण और सुधार केवल सड़क यातायात के लिए नहीं बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा | sidhi bjp mp rajesh mishra | सड़क निर्माण कार्य | road construction | MP News

MP News Madhya Pradesh मध्यप्रदेश MP road construction खराब सड़क sidhi sidhi bjp mp rajesh mishra सीधी बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा सड़क निर्माण कार्य