/sootr/media/media_files/2025/07/08/bad-condition-district-sidhi-roads-leela-sahu-2025-07-08-18-01-07.jpg)
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक महिला की सच्चाई और संघर्ष ने न केवल स्थानीय मुद्दे को बल्कि पूरे देश में सड़क निर्माण की हकीकत को उजागर किया। लीला साहू नामक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए सीधी के सांसद से सड़कों की हालत को सुधारने की अपील की। यह अपील इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यह सड़क कई महीनों से गड्ढों और कीचड़ से भरी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लीला साहू का वीडियो
लीला साहू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें उन्होंने सांसद से सड़क के निर्माण का वादा याद दिलाया। एक साल पहले सांसद ने सड़क बनाने का वादा किया था, लेकिन एक साल बाद भी सड़क की स्थिति वही थी। लीला साहू ने वीडियो में कहा, सांसद जी, क्या आपकी हिम्मत नहीं है रोड बनवाने की? पहले ही बता देते कि बनवाने की हिम्मत नहीं है, तो हम खुद ही बड़े नेता से मिल लेते। झूठा वादा क्यों किया? उन्होंने आगे कहा, मैं गर्भावस्था में हूं, मेरा नौवां महीना चल रहा है। तुरंत रोड बनवाइए क्योंकि कभी भी हमें अस्पताल जाना पड़ सकता है।
A video of Leela Sahu from Sidhi, Madhya Pradesh is going viral in which two pregnant women can be seen accusing the government and the MP of making false claims of building a road. pic.twitter.com/k50MAcjFMu
— Shruti Dhore (@ShrutiDhore) July 6, 2025
अबकी बार सड़क बन जाएगी - सांसद
लीला साहू का वीडियो वायरल होने के बाद सीधी के सांसद राजेश मिश्रा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अबकी बार सड़क बन जाएगी। उन्होंने एक साल पहले दिए गए वादे को पूरा करने का आश्वासन दिया। हालांकि, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है कि जब एक बार वादा किया गया था, तो उसे क्यों पूरा नहीं किया गया?
एमपी के भोपाल में भी है खराब सड़कें
सीधी जिले के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों की भी स्थिति खराब है। भारी बारिश के बाद भोपाल की सड़कें गड्ढों से भर गईं हैं। यहां के लोग बताते हैं कि गड्ढों को भरने के बाद भी, सड़क पर ट्रैफिक का दबाव इतना ज्यादा है कि यह फिर से खराब हो जाती है।
खराब सड़कें लोगों की जान के लिए खतरा
सीधी जिले में लीला साहू जैसे कई लोग हैं जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में दिक्कत हो रही है। खराब सड़कों के कारण एंबुलेंस या अन्य आपातकालीन सेवाओं को अस्पतालों तक पहुँचने में समय लगता है। इससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए सड़कों का निर्माण और सुधार केवल सड़क यातायात के लिए नहीं बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा | sidhi bjp mp rajesh mishra | सड़क निर्माण कार्य | road construction | MP News