बदनावर में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो की टक्कर से गर्दन धड़ से अलग, 80 फीट दूर गिरी, 2 की मौत

धार जिले के बदनावर में स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर से बाइक सवार दो युवकों मौके पर ही मौत हो गई। एक की गर्दन धड़ से अलग होकर 80 फीट दूर जा गिरी।

author-image
Rohit Sahu
New Update
badnawar hadsa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

धार के बदनावर में सोमवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिससे एक युवक की गर्दन धड़ से अलग हो हो गई। युवक सर करीब 80 फीट दूर पड़ा मिला और धड़ बाइक के पास मिला। इस दर्दनाक घटना में 2 लोगों की मौके पह ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पॉलीथिन में लपेटकर अस्पताल ले गए शव

घटना इतनी वीभत्स थी कि पुलिस और एंबुलेंस कर्मचारियों को शवों को पॉलीथिन में लपेटकर अस्पताल ले जाना पड़ा। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी। पुलिस ने शवों को बदनावर सिविल अस्पताल भिजवाय है। मंगलवार सुबह दोनों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

मृतक की पहचान दशरथ के रूप में हुई

हादसे में जान गंवाने वालों में एक की पहचान दशरथ (30 वर्ष) के रूप में हुई है। दशरथ झगतीपाड़ा पुलिस चौकी, सारंगी का रहने वाला था। वहीं, जिस युवक की गर्दन धड़ से अलग हुई है उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों में उसका फोटो भेजकर जानकारी जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है।

जीजा बोले- बाइक नहीं थी, लिफ्ट ली होगी

दशरथ के जीजा ने बताया कि मृतक दशरथ बड़नगर में मजदूरी करता था और अपने गांव लौट रहा था। उसके पास बाइक ही नहीं थी। शायद दशरथ ने संगम चौराहा बड़नगर से किसी अंजान युवक से लिफ्ट ली होगी। हादसे में बाइक सवार की भी मौत हो गई।

स्कॉर्पियो भी चकनाचूर 

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और स्कॉर्पियो दोनों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। सूचना मिलते ही एएसआई दिनेश सिसोदिया और आरक्षक विक्की कुशवाह मौके पर पहुंचे।  

यह भी पढ़ें..रोहतक सीवर हादसा : नाले में गिरे बेटे को बचाने उतरे पिता और भाई, तीनों की मौत

दूसरे युवक की पहचान के प्रयास जारी

पुलिस के अनुसार बाइक के पीछे बैठे युवक की पहचान दशरथ के रूप में हो चुकी है। बाइक चालक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी तस्वीरें आसपास के थानों में भेजी गई हैं, ताकि परिजनों से संपर्क किया जा सके।

यह भी पढ़ें...भोपाल में लव-जिहाद का नया मामला, अब नईम खान ने अमित बनकर किया शोषण

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 scorpion

scorpion बदनावर