हरियाणा के रोहतक जिले के गढ़ी माजरा गांव में सीवर में गिरे एक युवक को बचाने के प्रयास में उसके पिता और भाई भी मिथेन गैस की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की दुखद मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। पुलिस ने सुरक्षा संबंधी चेतावनी जारी की है और निवासियों से इस तरह के खतरनाक कार्यों में खुद न उतरने की अपील की है।
ऐसे घटी घटना
गढ़ी माजरा गांव के टैगोर कॉलोनी में स्थित घर के बाहर सीवर के मैनहोल का ढक्कन जाम हो गया था। घर की नाली साफ करने के लिए छोटा बेटा लक्ष्मण (25 वर्ष) ढक्कन खोलने गया। जैसे ही उसने ढक्कन खोला, वह अचानक सीवर में गिर गया। उसके गिरने की आवाज सुनते ही उनके पिता महाबीर सिंह (65 वर्ष), जो कि रिटायर्ड फौजी थे, अपने बेटे को बचाने के लिए सीवर में उतरे।
परंतु, दोनों मिथेन गैस की चपेट में आ गए। इसके बाद बड़ा बेटा दीपक (27 वर्ष) भी पिता और भाई को बचाने के लिए सीवर में गया, लेकिन वह भी बच नहीं पाया।
महिला घर की मुखिया संतोष देवी ने बताया कि तीसरा बेटा राजकुमार भी घटना स्थल पर था और वह भी उतरना चाहता था, लेकिन उसे रोक दिया गया। फिर पुलिस को सूचना दी गई, जो मुआयना करने के लिए मौके पर पहुंची।
मिथेन गैस क्यों होती है खतरनाक
मिथेन गैस, जो प्राकृतिक रूप से नालियों और सीवर में बनती है, अत्यंत जहरीली और विस्फोटक होती है। यह गंधरहित होती है, इसलिए लोग इसके खतरे को भांप नहीं पाते। मिथेन गैस के संपर्क में आने से सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना, बेहोशी और जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।
सीवर में कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों और गैस डिटेक्टरों का इस्तेमाल अनिवार्य होता है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं टाली जा सकें।
ये खबरें भी पढ़ें...
भाई की हत्या कर शव नदी में फेंका, अंगूठी देखकर बीवी ने पहचाना तो कब्र से वापस निकाला
भाजपा विधायक शाक्य बोले- मेरी हालत ठीक वैसी जैसे 'गरीब की लुगाई, सब गांव की भौजाई'
पहले संबंधित विभाग को दें सूचना
रोहतक पुलिस के डीएसपी रवि खुंडिया ने कहा कि आम जनता को इस तरह के खतरनाक कामों में स्वयं नहीं उतरना चाहिए। यदि नाली या सीवर जाम हो तो तत्काल नगर निगम या संबंधित विभाग को सूचना दें। निगम के कर्मचारियों को भी सुरक्षा किट पहनकर ही काम करना चाहिए।
पुलिस ने परिवार के प्रति संवेदना जताई और पूरे इलाके में लोगों को मिथेन गैस के खतरों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
सीवर हादसों से बचाव के उपाय...
- सीवर खोलने या नाली साफ करने का काम केवल प्रशिक्षित और सुरक्षा किट पहनकर कर्मचारियों को ही करने दें।
- घर के अंदर या बाहर गंध या सीवर से निकलती गैस महसूस होने पर तुरंत खिड़कियां खोलें और बंद न करें।
- मिथेन गैस डिटेक्टर (Methane Gas Detector) का प्रयोग करें।
- किसी भी जमी हुई या बंद नाली के मामले में खुद प्रयास करने के बजाय अधिकारियों को सूचित करें।
- बच्चों और बुजुर्गों को नाली और सीवर के आसपास न जाने की हिदायत दें।
ये खबरें भी पढ़ें...
साउथ कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर बनीं हिना खान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
एमपी में वृद्धा पेंशन बढ़ाने की उठी मांग, उमंग सिंघार ने सरकार को लिखा पत्र
गढ़ी माजरा गांव में शोक का माहौल
इस हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। तीनों परिवार के सदस्य घर-घर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस दुखद घटना से सभी में सावधानी बरतने की चेतावनी भी जागृत हुई है।
कंटेंट के लिए टैग्स (Content Tags)
रोहतक हादसा, सीवर हादसा, मिथेन गैस, हरियाणा समाचार, सुरक्षा, उपाय