/sootr/media/media_files/2025/05/26/nK469szVS5JgeUf0WUr2.jpg)
MP News: भोपाल में लव-जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक नईम खान ने अमित बनकर महिला से दो साल तक दोस्ती की। इस दौरान उसने महिला का शारीरिक शोषण किया। पहचान खुलने पर महिला पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया गया। महिला ने कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने महिला को पूजा करने से रोका और दरगाह जाने व रोजा रखने के लिए दबाव बनाया। नईम ने महिला को मुसलमान बनने और बेटे का खतना करवाने की भी बात कही है।
नईम खान ने कैसे छिपाई पहचान
नईम खान, जो खुद शादीशुदा है और बोरवेल मशीन का काम करता है, ने महिला से अमित नाम से संपर्क किया। उसने महिला को आर्थिक और भावनात्मक रूप से सहारा दिया और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। बाद में यह दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। महिला को कुछ समय बाद नईम के मुस्लिम होने का पता चला, जिससे उसने इस रिश्ते का विरोध किया। तब से नईम ने उससे शादी करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया।
नईम खान ऐसे करता था महिला को मजबूर
नईम ने महिला को पूजा और मंदिर जाने से रोका, बल्कि उसे दरगाह जाने, रोजा रखने और बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया। उसने महिला के निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, महिला के 14 वर्षीय बेटे का खतना करवाने की मांग भी की गई, जो कि गंभीर धार्मिक उत्पीड़न का मामला है। महिला ने लगातार प्रताड़ना झेली लेकिन अंततः इस अत्याचार से तंग आकर उसने हिंदू संगठनों की मदद ली।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
महिला ने सोमवार को हिंदू संगठनों के साथ मिलकर कमलानगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नईम खान के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, दुष्कर्म और धमकी देने की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। कमलानगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि महिला लगभग आठ साल से पति से अलग रह रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।
ये खबर भी पढ़िए... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान को अल्टीमेटम : भारत पर नजर डाली तो गोली तय
हिंदू संगठनों ने की गिरफ्तार करने की मांग
इस घटना ने स्थानीय समाज में धार्मिक और सामाजिक तनाव को बढ़ावा दिया है। हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा की है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। यह मामला लव-जिहाद और धर्म परिवर्तन को लेकर चल रही बहस में नया इजाफा कर सकता है। प्रशासन पर दबाव है कि वह जल्द कार्रवाई करे ताकि न्याय हो और सामाजिक शांति बनी रहे।
NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
मध्य प्रदेश | एमपी हिंदी न्यूज | MP New