/sootr/media/media_files/2025/03/30/1ZHxJnDfGQiYAu5ZJUud.jpg)
बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से कहते नजर आ रहे हैं कि बिना ऑपरेशन के ही उसकी गांठ ठीक हो जाएगी। उनका दावा है कि यह चमत्कार बागेश्वर बालाजी की कृपा से संभव होगा। इस वीडियो पर सर्जन बीएल बैरवा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
मरीजों को बेवकूफ बना रहा पाखंडी: डॉक्टर
इस वीडियो पर चिकित्सा जगत से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। मशहूर सर्जन डॉ. बीएल बैरवा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, "हम क्या करें फिर, अपनी जॉब छोड़ दें? मासूम, मजबूर, गरीब मरीज़ों को बेवकूफ बनाता हुआ एक पाखंडी !"
हम क्या करे फिर, आपनी जॉब छोड़ दे?🤔#surgeons
— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) March 28, 2025
मासूम,मजबूर,गरीब मरीजों को बेवक़ूफ़ बनाता हुआ एक पाखण्डी!
pic.twitter.com/Aw8Wa9xQ7A
वैज्ञानिक सोच बनाम आस्था
धीरेंद्र शास्त्री पहले भी चमत्कार और आध्यात्मिक शक्तियों के दावों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनके समर्थक उन्हें दिव्य शक्ति वाला संत मानते हैं, वहीं उनके आलोचक अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हैं। इस नए वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर वैज्ञानिक सोच बनाम आस्था की बहस तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि इस तरह के बाबा अंधविश्वास फैला रहे हैं। वहीं कुछ लोग डॉक्टरों पर भी आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल में मरीजों को लूटा जाता है।
इस बयान को लेकर भी चर्चा में धीरेंद्र शास्त्री
यूपी के मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत के हिंदुओं को हिंदू राष्ट्र चाहिए। उन्होंने मां लक्ष्मी के नाम पर जिले का नाम रखने की अपील की। साथ ही, उन्होंने औरंगजेब, बाबर और मुगलों के नामों को भारत से मिटाने की बात कही।
सौरभ हत्याकांड पर भी दी प्रतिक्रया
धीरेंद्र शास्त्री ने मेरठ में 27 मार्च को हनुमंत कथा के दौरान सौरभ हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवार की संरचना कमजोर हो रही है, जो पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के कारण है। उन्होंने आगे कहा कि प्यार के नाम पर शादीशुदा लोग अपने परिवारों को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं, जो संस्कारों और सही परवरिश की कमी के कारण हो रहा है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें