धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, कई श्रद्धालु घायल

छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह आरती के बाद बारिश के चलते टेंट गिर गया। 4 जुलाई को धाम में धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के मौके पर बड़ा आयोजन होने वाला था।

author-image
Rohit Sahu
New Update
dhirendra shastri baba
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बागेश्वर धाम में बारिश के चलते लगाया गया टेंट अचानक गिर गया। लोहे का एंगल एक श्रद्धालु के सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे के बाद अचानक भगदड़ मच गई जिससे 8 लोग घायल हो गए। दरअसल बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट के नीचे खड़े हो गए थे। 

4 जुलाई को है धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन

4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इसी को लेकर वहां बड़ा आयाोजन होने वाला था। इसके एक दिन पहले ये हादसा हो गया।

जब श्रद्धालु आरती के बाद बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे इकट्ठा हो गए थे। उसी समय अचानक टेंट का संतुलन बिगड़ गया और भारी बारिश और हवा के दबाव में वह गिर पड़ा। 

अयोध्या से आए परिवार के एक सदस्य की मौत

घटना में अयोध्य से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्यामलाल कौशल के रूप में हुई है। श्यामलाल उत्तर प्रदेश के अयोध्या से अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आया था। 

मृतक परिवार के सदस्य राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे बुधवार रात को छह सदस्यों के साथ कार से धाम पहुंचे थे। शुक्रवार को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है, उससे पहले गुरुवार सुबह सभी दर्शन के लिए पहुंचे थे।

राजेश ने बताया कि लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर पर गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा राजेश खुद, सौम्या, पारुल और उन्नति घायल हो गए। कुल मिलाकर 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।

टेंट में भर गया था बारिश का पानी

प्रत्यक्षदर्शी आर्यन ने बताया कि सुबह तेज बारिश हो रही थी। श्रद्धालु मंच के पास खड़े थे और बारिश से बचने के लिए पास लगे टेंट के नीचे चले गए। लेकिन टेंट में लगातार बारिश का पानी जमा होता गया, जिससे उसका भार बढ़ गया और वह नीचे गिर गया।

टेंट गिरते ही वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। करीब 20 लोग टेंट के नीचे दब गए थे, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों और प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें...धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हो गया बड़ा खुलासा, कथा के लिए लेते हैं इतनी फीस, अब मच गया बवाल

पुलिस ने जांच शुरू की

घटना की सूचना मिलने पर बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि हवा और बारिश की वजह से टेंट गिर गया था। मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें...इटावा के चोटी कांड पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, भागवत कथा किसी जाति की बपौती नहीं

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें