बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संतों से की एकजुट होने की अपील, बोले- अब संवाद की जरुरत

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुंबई में चल रहे गणेश उत्सव के दौरान एक भावुक अपील की। उन्होंने संतों, महंतों और कथावाचकों से सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का आग्रह किया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
pandit-dhirendra-shastri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान बड़ी अपील की हैं। उन्होंने देशभर के संतों और कथावाचकों से एकजुट होने की अपील की। शास्त्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष नहीं, संवाद की आवश्यकता है। उन्होंने शंकराचार्य के लिए कहा कि अगर वे गालियां भी देते हैं, तो यह आशीर्वाद है। अब हमें एक साथ आकर सनातन धर्म को बचाने की जरूरत है।

एकजुट होने का समय 

धीरेंद्र शास्त्री ने संतों और महंतों से अपील की कि अब हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम एक साथ आकर काम करेंगे, तो सनातन धर्म को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने संघर्ष को नकारते हुए कहा कि यह केवल हमें कमजोर करेगा। इसके बजाय, हमें अब संवाद की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़िए...रामभद्राचार्य-प्रेमानंद महाराज विवाद पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री- संतों को लड़वाने की कोशिश

गालियां भी आशीर्वाद हैं 

शास्त्री ने कहा, "आदरणीय शंकराचार्य जी हमारे प्रिय हैं। अगर वे हमें दो दिन गालियां भी दें, तो वह हमारे लिए आशीर्वाद ही हैं। इस बयान के जरिए उन्होंने संतों और महंतों के बीच समर्पण और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया। उनका मानना था कि अब हमें केवल संघर्ष में नहीं बल्कि संवाद में अधिक समय देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...तो ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री, अखिलेश को भी दिया करारा जवाब

अब संवाद की आवश्यकता 

शास्त्री ने संतों से भावुक अपील की और कहा, यदि हमें सनातन धर्म को बचाना है, तो हमें एक-दूसरे से लड़ना बंद करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघर्ष से कुछ हासिल नहीं होगा, बल्कि यह केवल सनातन धर्म को कमजोर करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संतों का एकजुट होना भारत को एक बड़े संकट से बचा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...रामभद्राचार्य-प्रेमानंद विवाद के बीच कूदे अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, बोले- हम केवल 150 सवाल पूछेंगे

ये खबर भी पढ़िए...रामभद्राचार्य-प्रेमानंद महाराज विवाद पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री- संतों को लड़वाने की कोशिश

भारत के संतों का एकजुट होना जरुरी

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संघर्ष के बजाय संवाद पर जोर देते हुए कहा कि भारत के संतों का एकजुट होना ही हमें देश और धर्म की रक्षा करने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सभी संत एकजुट होकर काम करें तो हम सनातन धर्म की मजबूती और उसकी सभी आस्थाओं की रक्षा कर सकते हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

शंकराचार्य मुंबई गणेश उत्सव सनातन धर्म बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश