बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, महिला श्रद्धालु की मौत, 10 घायल, हफ्तेभर में दूसरी घटना

बागेश्वर धाम में पांच दिन के भीतर दो बड़े हादसे पहले टेंट गिरा, अब दीवार ढह गई। दीवार गिरने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए।

author-image
Rohit Sahu
New Update
bageshwar (1)
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पास एक और बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार सुबह एक धर्मशाला की दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर उत्तर प्रदेश की महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए।

जब सभी श्रद्धालु धर्मशाला में आराम कर रहे थे तभी अचानक दीवार गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

महिला श्रद्धालु की मौत

हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है। मृतक महिला अनीता देवी खरवार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली थीं। उनके परिजनों ने बताया कि हादसे के समय वे धर्मशाला में सो रहे थे, तभी अचानक पुरानी दीवार ढह गई और सभी मलबे के नीचे दब गए।

चार गंभीर घायल ग्वालियर रेफर

श्रद्धालु बागेश्वर धाम के दर्शन कर गढ़ा गांव के पास एक ढाबे पर रुके थे। इस दौरान अचानक तेज बारिश हुई जिससे पास की एक पुरानी दीवार गिर गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि चार गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी सात लोगों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

3 जुलाई को भी हुआ था हादसा

इससे ठीक 5 दिन पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम में टेंट गिरा था। यह घटना सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुई थी। बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे खड़े थे। तभी टेंट का लोहे का एंगल गिरा और एक श्रद्धालु की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें...बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, महिला श्रद्धालु की मौत, 10 घायल, हफ्तेभर में दूसरा हादसा

भगदड़ में घायल हुए थे श्रद्धालु

इस हादसे के दौरान श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई थी। राजेश के पड़ोसी आर्यन कमलापुरी ने बताया कि सभी लोग मंच के पास खड़े थे, बारिश तेज हो रही थी। पानी से बचने के लिए टेंट में गए लेकिन पानी भरने से टेंट गिर गया। करीब 20 लोग दब गए थे।

यह भी पढ़ें....पटना में सनातन महाकुंभ में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री-अगर हमारे धर्म पर हमला हुआ, तो हम देंगे जवाब

लगातार दो हादसे

बागेश्वर धाम में लगातार हो रही घटनाओं से श्रद्धालुओं के बीच चिंता बढ़ गई है। बीते 5 दिनों में एक टेंट और एक दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हो चुके हैं। 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 धीरेंद्र शास्त्री | Bageshwardham controversy | Bageshwar Dham | Bageshwar Baba

Bageshwar Dham बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री Bageshwar Baba Bageshwardham controversy