पटना में सनातन महाकुंभ में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री-अगर हमारे धर्म पर हमला हुआ, तो हम देंगे जवाब

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया। महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "हम राजनीति के लिए नहीं, बल्कि राम नीति के लिए आए हैं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
sunatan-mahakumbh dhirendra-shastri
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PATNA. बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सनातन महाकुम्भ का आयोजन हुआ। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए। शास्त्री ने कहा, "बिहार पहला राज्य होगा जो हिंदू राष्ट्र बनेगा।" उन्होंने यह भी कहा, "पटना दोबारा आना था, पिछली बार सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिली थी।" शास्त्री ने आगे कहा, "सनातन का मतलब है पूरे विश्व का गुरु। हम सब हिंदू एक हैं।"

धीरेंद्र शास्त्री का हिंदू राष्ट्र पर बयान

महाकुंभ के मंच से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया कि हिंदू राष्ट्र की नींव बिहार से रखी जाएगी। उन्होंने कहा, "अगर हमारे धर्म पर हमला होगा, तो हम प्रतिघात करेंगे। भगवा गजवा-ए-हिंद की शुरुआत बिहार से होगी।"

शास्त्री का यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में नई राजनीतिक दिशा का संकेत दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह धर्म के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि राम नीति को फैलाने आए हैं।

ये खबर भी पढ़िए... बिहार को बनाया भारत की क्राइम कैपिटल, गोपाल खेमका मर्डर केस पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा

हमारा सपना भगवा-ए-हिंद :धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में भाषा और क्षेत्रवाद की लड़ाई चल रही है, लेकिन हिंदुओं को बंटने नहीं देना है। उन्होंने कहा, "कुछ ताकतें गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं, लेकिन हमारा सपना भगवा-ए-हिंद होना चाहिए।"

शास्त्री ने यह भी कहा, "हमें विरोधियों से कोई दिक्कत नहीं है, हमें उन हिंदुओं से दिक्कत है जो जाति के नाम पर लड़ाते हैं। हम किसी पालकी के नहीं हैं, जहां-जहां हिंदू हैं, हम वहीं हैं।"

ये खबर भी पढ़िए... धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, कई श्रद्धालु घायल

हमें निडर होकर हिंदू धर्म के पथ पर चलना है

इस कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, "जहां देखो वहां तनाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। हमें निर्भय होकर अखंड हिंदू धर्म के पथ पर चलते रहना चाहिए।"

स्वामी ने यह भी कहा, "वह भारत में राज करेगा जो 'वंदे मातरम' कहेगा। जैसे राम मंदिर बना, वैसे ही सीतामढ़ी में सीता मंदिर बनेगा।" उन्होंने यह भी कहा, "जो सनातन धर्म को बांटना चाहेगा, वह खुद बंट जाएगा। जो काटना चाहेगा, वह खुद कट जाएगा।"

ये खबर भी पढ़िए... धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हो गया बड़ा खुलासा, कथा के लिए लेते हैं इतनी फीस, अब मच गया बवाल

रामभद्राचार्य ने लगाए आरोप

सनातन महाकुंभ के दौरान जगदगुरू रामभद्राचार्य ने गांधी मैदान में अपने और धीरेंद्र शास्त्री के प्रवेश पर रोक लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "सत्ता अब हिंदू विरोधी के हाथ में कभी नहीं जाएगी। जो हिंदू को बांटेगा, वह खुद ही कट जाएगा।" उनका यह बयान बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल को बढ़ा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेता रहेंगे एक्टिव... मिली बड़ी जिम्मदारियां

महाकुंभ का आयोजन

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर महाकुंभ आयोजित किया गया है। आयोजन में संत समागम, हवन-पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार और भजन-संध्या हुई। इस भव्य आयोजन में देश भर से संत-महात्माओं ने उपस्थिति दर्ज की और प्रवचन दिए। यह पहली बार है जब सनातन महाकुंभ पटना के गांधी मैदान में हो रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨

मध्यप्रदेश बागेश्वर धाम बिहार विधानसभा धीरेंद्र शास्त्री भगवान परशुराम जगदगुरू रामभद्राचार्य हिंदू धर्म Patna पटना बिहार रामभद्राचार्य गजवा-ए-हिंद