न्यू ईयर पर एक्शन में बजरंग दल, पुलिस को ज्ञापन देकर सौंपी गाइडलाइन

इंदौर में न्यू ईयर को लेकर जहां प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग ने सभी बार, पब को चेतावनी दी है, नियमों के दायरे में ही पार्टियों का आयोजन करें। वहीं अब बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद भी एक्शन में आ गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
happy news year
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में न्यू ईयर को लेकर जहां प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग ने सभी बार, पब को चेतावनी दी है, नियमों के दायरे में ही पार्टियों का आयोजन करें। वहीं अब बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद भी एक्शन में आ गया है। हाल ही में नगर निगम की रिमूवल पर टीम पर हमले में बजरंग दल ने गाय के सम्मान की बात उठाई थी और आक्रामक हुआ था। इसी तर्ज पर अब न्यू ईयर को लेकर ज्ञापन देते हुए गाइडलाइन सौंपी गई है। साथ ही साफ शब्दों में कहा है कि वह गाइडलाइन का पालन कराएं नहीं तो हम इसके लिए मैदान में उतरेंगे। 

इन्हें दिया गया ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इंदौर विभाग ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह को 31 दिसंबर के आयोजनों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एडिशनल कमिश्नर को अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर, सह संयोजक अविनाश कौशल, धर्मप्रसार प्रमुख पिंटू चंदेल, जिला संयोजक लक्की रघुवंशी, सचिन मराठा, आनंद गहलोत जिला मंत्री पप्पू कोचले जी उपस्थित थे। इसमें विविध मांगे रखी गई।

बजरंग दल, गोशाला वालों ने निगम रिमूवल टीम के खिलाफ पुलिस में की शिकायत

इन गाइडलाइन का पालन कराएं, नहीं तो हम उतरेंगे- बजरंग दल

  • नशे में ड्रिंक एंड ड्राइव चालान वालों के वाहन जप्त किए जाएं एवं कार्रवाई की जाए। 
  • हुड़दंग करने वाले युवक युवतियों को टोली सामूहिक रूप से तेज वाहन चलकर एवं शोर करने वालों पर कार्रवाई हो।
  • सार्वजनिक स्थान एवं रोड पर आतिशबाजी का उपयोग ना हो। 
  • तेज आवाज में डीजे एवं कर में म्यूजिक पर प्रतिबंध हो।
  • रोड वह सार्वजनिक स्थान पर रास्ता रोककर बिना अनुमति कार्यक्रम ना होने दिया जाए। 
  • होटल पब एवं रेस्टोरेंट रात्रि 12:00 के पूर्व आवश्यक रूप से पूर्ण बंद होना चाहिए। 
  • होटल पब वह बार में मापदंडों से अधिक प्रति व्यक्ति शराब का वितरण न हो अधिकतर संचालक प्रति व्यक्ति मापदंडों से अधिक शराब का वितरण करते हैं ।
  • इंदौर शहर में युवतियों के कपड़े शालीन रहें। कई बार यह शहर की संस्कृति एवं सभ्यता धूमिल करती है। बजरंग दल इस प्रकार की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेगा। महिला पुलिस बल का उपयोग अति आवश्यक रूप से होना चाहिए।
  • कुछ समय पूर्व क्षेत्र के होटल व पब का लाइव वीडियो कंट्रोल रूम पर रहता था ताकि समय पर बंद हो जाए, इसका पालन कराया जाए।
  • कोई बड़े व्यवसाय आयोजन एवं इवेंट की अनुमति नहीं दी जाए, जिसमें पुलिस बल अपनी सेवाएं फ्री देता है विवाद वह वर्ग विशेष के कलाकार का आयोजन ना हो। 
  • मनोरंजन कर टैक्स पूर्व में ही संबंधित विभाग द्वारा भरा गया जाए एवं टिकट वितरण का हिसाब रखा जाए। 
  • बजरंग दल नशे के विरुद्ध अपने अभियान में पुलिस को अपने लिखित रूप से समाज के हित में दिए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं से समय-समय पर अवगत करा रहा है। अगर बजरंग दल को किसी भी बिंदु पर असहमति,पालन न करने जैसी कानूनी व्यवस्था देखी जाती है तो बजरंग दल अपने बल द्वारा रोकने के लिए बाध्य हो रहेगा।

नगर निगम टीम पर सौ लोगों का हमला, पुलिस को 12 घंटे में 3 ही नामजद मिले

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश एडिशनल सीपी अमित सिंह MP News इंदौर में बजरंग दल MP इंदौर पुलिस इंदौर न्यूज इंदौर बजरंग दल बजरंग दल मध्य प्रदेश समाचार