INDORE. बजरंग दल के मालवा प्रांत का शौर्य कुंभ 29 मार्च शनिवार को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में हुआ। इसमें 51 हजार युवाओं ने नशा मुक्त भारत बनाने के साथ ही भारत में बढ़ती जनसंख्या के अंसतुलन को संतुलित करने के लिए हिंदू परिवार में तीन बच्चे करने का संकल्प लिया।
इंदौर में जगह-जगह से पहुंचे कार्यकर्ता
स्टेडियम में बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण जगतगुरु स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती महाराज एवं संतों की गरिमामय उपस्थित में हुआ। चिमनबाग मैदान से इंदौर विभाग के कार्यकर्ता, एमजीएम मेडिकल कॉलेज से शाजापुर विभाग के कार्यकर्ता, होलकर कॉलेज ग्राउंड से खरगोन ,धार ,रतलाम विभाग के कार्यकर्ता, इंदौर समाचार मैदान से उज्जैन,मंदसौर विभाग के कार्यकर्ता, मोदी का भट्टा सवांद नगर से खण्डवा विभाग के कार्यकर्ता शौर्य यात्रा के रूप में नेहरू स्टेडियम पहुंचे।
यह खबर भी पढ़ें... बीजेपी का नया अभियान: 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' बूट कैंप शुरू
यह बोले केंद्रीय संगठन मंत्री
स्टेडियम में भव्य सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि - बड़ी चिंता का विषय है कि नशे से युवा पीढ़ी का प्रचंड नुकसान हो रहा है हमारी सफलता हमारा बल और हमारा शौर्य ओर जागरूकता से ही नशे को रोक सकता है। हमारे अनेकों व्यपार हिंदू समाज के हाथ से निकलते जा रहे हैं। हर हिंदू अपनी संस्कृति का कार्यकर्ता बने अपने धर्म का कार्यकर्ता बने और राष्ट्र का कार्यकर्ता बने और अपनी जाति-भाषा प्रांत को भूलकर हम सब हिंदू एक है यह भावना होना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर महापौर के आदेश पर चेटी चंड, राम नवमी पर बंद रहेगी मांस मटन की दुकानें
खिलाड़ियों को किया सम्मान
मंदसौर ,रतलाम, उज्जैन, खण्डवा ,खरगोन,शाजापुर, धार के विभाग के कार्यकर्ता 500 बसों से 2500 चार पहिया वाहनों और करीब 5000 से अधिक दो पहिया वाहनों से शहर में प्रवेश किया। शौर्य कुंभ में मलखंभ एवम कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। शौर्य यात्रा मार्गो को समाज द्वारा भगवा पताकाओं से सजाया गया था। सामाजिक ,राजनीतिक एवं रहवासी संगठनों द्वारा शौर्य यात्रा का अनेकों मंच से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप राधे राधे बाबा ,बजरंग दल के राष्ट्र सयोंजक नीरज दनेरिया ,विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रान्त संघटन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, प्रान्त मंत्री विनोद शर्मा के साथ अनेकों समाज प्रमुख एवं बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी प्रांत मंत्री विनोद कुमार शर्मा ने दी। यह जानकारी गन्नी चौकसे, इंदौर विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख और अन्नू गेहलोत जिला प्रचार प्रसार मीडिया प्रमुख द्वारा जारी की गई।
ये खबरें भी पढ़ें...
उज्जैन विक्रमोत्सव 2025: 10 दिन बढ़ा मेला का समय, अब तक बिकीं 24 हजार से ज्यादा गाड़ियां
एमपी के इस गांव में आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे, लड़की देने को कोई तैयार नहीं, जानें चौंकाने वाली वजह