पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार, धान खरीदी केंद्र पर मारपीट का मामला

मध्‍य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सांसद के खिलाफ लालबर्रा थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
Balaghat, the police arrested former MP Kankar Munjare

Balaghat, the police arrested former MP Kankar Munjare Photograph: (the sootr )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बालाघाट की लालबर्रा पुलिस ने रविवार 29 दिसंबर को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सांसद के खिलाफ लालबर्रा थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। शुक्रवार को लालबर्रा के 14 धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधकों, प्रभारियों और कर्मचारियों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

ये है मामला

शिकायत में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और चार अन्य लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। व्यवस्थापक दिलीप कुमार लिल्हारे का कहना है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने साथियों के साथ मोहगांव धान खरीदी केंद्र आए। वे बिना किसान के एफएक्यू धान लेने की बात कह रहे थे, लेकिन शासन द्वारा ऐसे धान नहीं लेने की बात कही गई है।

केंद्र प्रभारी की कर दी पिटाई

इस पर वह नाराज हो गया और अपने साथ आए लोगों से केंद्र प्रभारी की पिटाई करने को कहा। इसके बाद उन्होंने प्रभारी की पिटाई कर दी। सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव (से.) पंजीयन क्रमांक 401 के सहायक प्रबंधक नंदकिशोर पुत्र फूलचंद दशरिया, 46 वर्ष, निवासी सुरजाटोला मोहगांव (डीएच) की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, निवासी बालाघाट, सहजलाल उपवंशी, निवासी बड़ी कुम्हारी, दीपेश रनगिरे, निवासी बड़ी कुम्हारी, प्रवीण नागपुरे, निवासी मोहगांव धपेरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें...

सुप्रीम कोर्ट वकील ने दिग्विजय सिंह को भेजा कानूनी नोटिस, गरमाई सियासत

बोल हरि बोल: इतनी अश्लील चैट किसकी है भाई और वो प्यारे कहां चला गया?

केंद्र में तोड़ा लैपटाप

इधर एक अन्य मामले में सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 47 के धान खरीदी केंद्र नेवरगांव (ला.) पर ऑपरेटर के साथ मारपीट करने और उसका लैपटॉप तोड़ने का मामला सामने आया है। प्रबंधक सेवा सहकारी समिति नेवरगांव एमपी ठाकरे का कहना है कि ऑपरेटर जितेंद्र कुमार पुत्र अर्जुन सिंह देशमुख 37 वर्ष निवासी ग्राम मोहगांव जाम शुक्रवार की सुबह कार्यालय में आया और काम कर रहा था।

दो अलग-अलग मामलों केस

लालबर्रा के थाना प्रभारी हेमंत नायक का कहना है कि धान खरीदी केंद्र प्रभारी, प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों ने पूर्व सांसद व उनके साथियों पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बालाघाट न्यूज Kankar Munjare Balaghat News एमपी न्यूज कंकर मुंजारे