बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में 10 हाथियों की मौत (Death of 10 Elephants) के मामले ने वन विभाग (Forest Department) और राज्य सरकार को गंभीर स्थिति में ला दिया है। जांच के दौरान लापरवाही बरतने और जांच में सहयोग न करने पर वन संरक्षक (Conservator of Forests) और सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator of Forests) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।
टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत
इस हफ्ते बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक गंभीर घटना हुई, जिसमें 10 हाथियों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि इन हाथियों ने संभवतः किसी जहरीले पदार्थ (Toxic Substance) का सेवन किया हो। मौत का सटीक कारण जानने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से उच्चस्तरीय जांच (High-Level Investigation) के आदेश दिए गए हैं।
IFS अधिकारी सस्पेंड
वन संरक्षक और क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया, गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary, IFS) को जांच के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के लिए निलंबित कर दिया गया है। उनके द्वारा छुट्टी के दौरान लौटने से इनकार करना और मोबाइल फोन बंद रखना, उनके शासकीय कर्तव्यों का उल्लंघन माना गया। उनकी इस कार्रवाई पर अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम-3 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
बांधवगढ़ पहुंचे मंत्री दिलीप अहिरवार पर कानून तोड़ने का आरोप
उप वनमण्डल अधिकारी पर भी कार्रवाई
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा क्षेत्र के सहायक वन संरक्षक, उप वनमण्डल अधिकारी फतेसिंह निनामा (Fate Singh Ninama) ने जांच में सहयोग नहीं किया और अपने अधिकांश कर्तव्यों को अधीनस्थों पर छोड़ दिया। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 का उल्लंघन किया, जिसके लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
हाथियों की मौत का मामला : CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, दिए निर्देश
निलंबित अधिकारी भोपाल में ही रहेंगे
दोनों निलंबित अधिकारियों का मुख्यालय (Headquarters) भोपाल (Bhopal) में रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (Subsistence Allowance) मिलेगा। शासन ने इस मामले में कठोर रुख अपनाया है ताकि वन्यजीव सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक