बांधवगढ़ पहुंचे मंत्री दिलीप अहिरवार पर कानून तोड़ने का आरोप

हाथियों के मौत की बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav )  के निर्देश पर वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार उमरिया आए।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
मंत्री जी बंदूक लेकर गए जंगल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाथियों के मौत की बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav )  के निर्देश पर वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ( Dilip Ahirwar ) उमरिया आए। इस दौरान उनका गनमैन हथियार के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ( Bandhavgarh Tiger Reserve )  में नजर आया।  इसी के साथ इसका वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने विरोध किया है। साथ ही मंत्री पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।  

हाथियों की मौत का मामला : CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक, दिए निर्देश

वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने क्या कहा

 वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने कहा कि वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार अपने गनमैन के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (  Bandhavgarh Tiger Reserve ) में नजर आए थे। हमें मालूम है कि वन क्षेत्र में गन, एक्सप्लोसिव मटेरियल लेकर जाना प्रतिबंधित है। यह गंभीर विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मंत्री और बड़े अधिकारी आए थे और इस तरह की लापरवाही हुई है। इस विषय में भी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

उमरिया: हाथियों के हमले में मरने वालों के परिजन को 8-8 लाख देगी सरकार

 सीएम ने बुलाई थी आपात बैठक

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बांधवगढ़ में दस हाथियों की मौत के मामले में आपात बैठक बुलाई थी। उन्होंने घटना के सभी पहलुओं की जानकारी लेकर उच्च स्तरीय दल भेजने के निर्देश दिए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Minister of State Dilip Ahirwar Chief Minister Mohan Yadav CM Mohan Yadav wild life act Latest Madhya Pradesh News Madhya Pradesh News राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार Madhya Pradesh news hindi वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे