दमोह जिले के एक बैंक को चंद नकाबपोश बदमाशों ने ब्लेड और देशी कट्टे के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। जहां मंगलवार की शाम मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 5 बदमाश दाखिल हुए और बैंक के चपरासी व कैशियर को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश देशी कट्टा और ब्लेड के दम पर 41 लाख रुपए की भारी- भरकम राशि लूट ले गए। पुलिस के हाथ- पांव फूले हुए हैं कि आखिर इतनी बड़ी वारदात को गांव में अंजाम किसने दिया है।
बैंक स्टाफ पर संदेह गहराया
इस घटनाक्रम में बैंक के स्टाफ की भूमिका भी संदेहास्पद है। उदाहरण के लिए ऐसा कैसे संभव हो गया है कि फील्ड ड्यूटी के नाम पर अधिकतर कर्मचारी बैंक में नहीं थे। इधर चर्चा है कि बैंक में सुबह बड़ी मात्रा में कागजात जलाए गए थे और कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही है कि बैंक में वास्तव में 41 लाख रुपए थे।
DVR भी ले गए, नाली में पड़े थे नोट के बंडल
दमोह एसपी सोमवंशी के अनुसार आरोपी संभवत: ड्राइवर मालूम होते हैं। इसलिए उन्होंने प्लानिंग कर ऐसा टाइम चुना, जब बैंक में न्यूनतम स्टाफ हो। वे लोग लूट के बाद बैंक का डीवीआए भी ले गए हैं। आसपास सीसीटीवी के कवरेज की गुंजाइश कम है। पुलिस को बैंक को बाहर नाली में 100 व 500 रुपए के नोटों के बंडल मिले हैं। ये नोट यहां कैसे आए पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में अब फास्टैग से कटेगा पार्किंग शुल्क
ये खबर भी पढ़िए...120 करोड़ बैंक में पड़े रहे, मेडिकल यूनिवर्सिटी ने ब्याज की चिंता ही नहीं की
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक