/sootr/media/media_files/2026/01/25/bank-officers-employees-2026-01-25-19-36-09.jpg)
News in Short
- बैंककर्मियों ने 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर 27 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया।
- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स द्वारा यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल आयोजित की जा रही है।
- हड़ताल में 8 लाख से अधिक बैंककर्मी शामिल होंगे, जो विभिन्न बैंकों के हैं।
- इंदौर में बैंककर्मी 27 जनवरी को शांतिपूर्ण रैली और प्रदर्शन करेंगे।
- 2015 से बैंकों में हर दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है, अन्य शनिवार कामकाजी दिन होते हैं।
News in Detail
मप्र में शासकीय दफ्तरों में 5 डे वर्किंग लागू है। कोविड के दौर के बाद से ही यह व्यवस्था है। अब बैंक कर्मियों ने भी यही मांग की है। इसके लिए 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 350 वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई
संगठनों ने की मांग
राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान बैंक उद्योग के सभी नौ अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मंच "यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस" द्वारा किया गया है। इसमें देश के सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, क्षैत्रीय ग्रामीण बैंकों व सहकारी बैंकों के 8 लाख से अधिक संगठित बैंककर्मी 27 जनवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं। संपूर्ण बैंकिंग क्षेत्र को प्रभावित करने वाली इस हड़ताल का एकमात्र मुद्दा बैंककर्मियों द्वारा 5 दिवसीय बैंक सप्ताह की मांग है।
बाकी जगह तो पांच दिन का ही है वर्किंग
मोहन कृष्ण शुक्ला, संयोजक यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस, इंदौर ने कहा कि सरकार द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के कार्यालयों के अतिरिक्त वित्तीय क्षेत्र के संस्थान रिजर्व बैंक, एलआईसी, जीआईसी, स्टाक एक्सचेंज, मनी मार्केट, फारेन एक्सचेंज लेनदेन आदि शनिवार-रविवार बंद रहते हैं। इसी प्रकार बैंकिंग क्षेत्र में भी 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किया जाना चाहिए।
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती: पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025-26 के रिजल्ट जारी, देखें अपना नाम
अभी बैंकों में यह है स्थिति
वर्तमान में बैंकों में सन 2015 से प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार का अवकाश रखा जाता है। बाकी सभी शनिवारों को पूर्ण कार्यदिवस की तरह काम होता है। बैंककर्मियों की 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग पर दिसम्बर 2023 में सहमति बनी। बैंककर्मी यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के बीच यह समझौता हुआ।
इसके तहत सभी शेष शनिवार के बदले बैंककर्मियों को 40 मिनट अधिक काम करना होगा। इस पर 8 मार्च 2024 को समझौता भी हस्ताक्षरित हुआ, जिसे केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा इस विषय में कोई निर्णय नहीं लिया है। इसी कारण बैंक अधिकारी-कर्मचारी नाराज है।
Strike: बैंक कर्मचारी निजीकरण के विरोध में करेंगे हड़ताल, दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
इंदौर में यहां करेंगे प्रदर्शन
हड़ताल के दिन 27 जनवरी को इंदौर नगर के बैंककर्मी प्रातः 10.30 बजे से जिला कोर्ट के सामने एमजी रोड स्थित इंदौर प्रेस क्लब के परिसर में एकत्त्र होकर अपना ज्ञापन देंगे। फिर शांतिपूर्ण रैली के रूप में चलते हुए गांधी हाल परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन और सभा करेंगे। सभा को बैंककर्मी संगठनों के पदाधिकारी संबोधित करेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us