इलाज कराने अस्पताल पहुंचे MLA डोडियार को दवाई के बदले मिली गालियां!

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सरकारी अस्पताल में एक विवाद तब खड़ा हो गया, जब भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
mla dodiyar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन @ रतलाम

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सरकारी अस्पताल में एक विवाद तब खड़ा हो गया, जब भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे विधायक जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 8 में पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर सी.पी.एस. राठौर से उन्होंने कुछ जानकारी मांगी। आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने विधायक को गालियां देनी शुरू कर दीं।

बाद में डॉक्टर को समझ आया कि...

विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ उनका साथी भी मौजूद था, जिसने डॉक्टर को बताया कि वह किसको गाली दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह एक सामान्य नागरिक से नहीं, बल्कि सैलाना के विधायक से बात कर रहे हैं। इसके बाद डॉक्टर को समझ में आया कि सामने खड़ा व्यक्ति आम आदमी नहीं, बल्कि विधायक है।

रतलाम में नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ सड़क पर उतरे विधायक कमलेश्वर डोडियार

डोडियार का क्या है आरोप?

विधायक डोडियार ने इस घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस को लिखित में शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका अस्पताल में आना केवल उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए था, जिन्हें रतलाम के सरकारी अस्पताल में इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने यह भी कहा कि वे सामान्य नागरिक की तरह अस्पताल गए थे, लेकिन डॉक्टर ने बिना किसी वजह के गालियां दीं और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

dodiyar

BAP विधायक डोडियार ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र, उठाई यह बड़ी मांग

आंदोलन की चेतावनी

विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और पुलिस कार्रवाई के बाद ही यह साफ होगा कि डॉक्टर की तरफ से गलती थी या नहीं। विधायक के खिलाफ डॉक्टर की बदतमीजी को लेकर आदिवासी समुदाय में नाराजगी है। वहीं बताया जा रहा है कि अगर डॉक्टर के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार कमलेश्वर डोडियार MP News रतलाम पुलिस MP रतलाम