/sootr/media/media_files/Gt7ieGc2JmVr0kaFDMiB.jpg)
वसंत पंचमी पर धार स्थित भोजशाला में विशेष पूजन होता है। इस मौके पर भोजशाला को रंग बिरंगे परिधानों से सजाया गया है।
DHAR. वसंत पंचमी बुधवार, 14 फरवरी को भोजशाला में सूर्योदय से ही हवन और पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। यहां हर साल चार दिवसीय महाराजा भोज स्मृति वसंत उत्सव मनाया जाता है। आयोजन को लेकर भोजशाला को सजाया गया है। पूरी भोजशाला को पुष्पमाला, ध्वजा पताका और रंग-बिरंगे परिधानों से श्रृंगार कर उसे मंदिर का स्वरूप दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... बसंत पंचमी पर धार भोजशाला बनी छावनी, अयोध्या, ज्ञानवापी की तरह यहां भी स्थल पाने हाईकोर्ट में लड़ रहे हिंदू संगठन
धार शहर का गौरव दिवस भी आज
भोज उत्सव समिति के संरक्षक हेमंत दौराया ने बताया कि वसंत उत्सव के दौरान भोजशाला में हवन पूजन और दर्शन सिलसिला सूर्यास्त तक जारी रहेगा। इस अवसर पर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। जो शहर के विभिन्न रास्तों से होकर वापस भोजशाला पहुंचेगी। इसके बाद सरस्वती जी के तेल चित्र को भोजशाला में स्थापित कर महाआरती की जाएगी। इसी के साथ आज धार शहर का गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है। वसंत पंचमी पर धार शहर का गौरव दिवस घोषित किया गया है जिसे लेकर पूरे शहर भर में अनेक जगह आयोजन किया जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाएगी सीएस की कमेटी
भारी सुरक्षा इंतजाम
भोजशाला में वसंत पंचमी के उत्सव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, क्योंकि बहुत शाला को लेकर धार में समय-समय पर तनाव होता रहा है।