बीबीए स्टूडेंट ने की सुसाइड, नानी के घर से लौटकर लगा ली फांसी

मध्यप्रदेश के इंदौर में बीबीए स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट ने टीवी का वाल्यूम बढ़ाकर फांसी लगा ली। मां ने देखा तो बेटे के चाचा को बुलाया और अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीबीए स्टूडेंट ने की सुसाइड : मध्यप्रदेश के जूनी इंदौर इलाके में रहने वाले बीबीए स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विशाल इल्वा कॉलेज से बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। दोपहर में विशाल ने अपनी टीवी का वॉल्यूम तेज किया और फांसी लगा ली। मां शाम को जब नींद से जागी तो बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब नहीं दिया तो वेंटिलेशन से झांककर देखा। वह फंदे पर लटक रहा था। मां ने घर पर मौजूद बेटे के चाचा को बुलाया। उन्होंने दरवाजा तोड़कर बेटे को निकाला। उसकी सांसें नहीं चल रही थी। जैसे-तैसे उसे उठाकर ऑटो में बैठाया और अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार दोपहर की है।

विशाल बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था

जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक मृत छात्र का नाम विशाल (21) पुत्र अनिल वाधवानी निवासी जीवनदीप कॉलोनी है। विशाल इल्वा कॉलेज से बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पिता अनिल ने बताया कि विशाल शनिवार दोपहर में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। यहां पर टीवी का वॉल्यूम बढ़ाकर टीवी देखने लगा। करीब शाम 5 बजे उसकी मां उठी तो विशाल का दरवाजा बंद देखकर उसे टीवी की आवाज कम करने के लिए कहा। लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। फिर अंदर झांककर देखा और मेरे छोटे भाई को बुलाया। वे नजदीकी सुयोग अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर... आजाद नगर इलाके में नाबालिग ने फांसी लगाई

आजाद नगर इलाके में अपनी बुआ के घर पर आई 17 साल की नाबालिग ने फांसी लगा ली। बुआ का बेटा जब घर पहुंचा तो उसने बहन को फंदे पर लटके देखा। उसे सीपीआर दी, लेकिन सांसें नहीं चल रही थी। इसके चलते पुलिस को जानकारी दी। बाद में शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया। आजाद नगर पुलिस ने बताया शिव दर्शन नगर में काजल (17) पुत्री जितेन्द्र डाप्टे निवासी भोपाल ने फांसी लगा ली। भाई सुभाष ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले पिता जितेन्द्र के साथ काजल इंदौर आई थी।

काजल के पिता ठेकेदारी करते हैं, परिवार भोपाल में रहता है

उस दौरान बुआ ने गर्मी की छुटि्टयों में उसे रोक लिया। सुबह बुआ काम पर चली गई। सुभाष भी साइट पर चला गया। इसके बाद जब घर लौटा तो काजल को फंदे पर लटके देखा। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। काजल मोबाइल नहीं चलाती थी। काजल 11वीं की छात्रा थी। उसका एक बड़ा भाई है। काजल के पिता ठेकेदारी करते हैं। पूरा परिवार भोपाल में ही रहता है। सूचना के बाद माता-पिता और भाई इंदौर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

विशाल बीबीए स्टूडेंट ने की सुसाइड जूनी इंदौर