/sootr/media/media_files/2025/05/30/CZmAbq1uF3xDBDGXLtof.jpg)
बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता और श्याम चुघ के ज्वाइंट प्रोजेक्ट के निपानिया स्थित कमर्शियल मॉल का काम नगर निगम ने रोक दिया है। इस संबंध में संबंधित कंपनी मेसर्स ब्रावो रियालकॉन एलएलपी तर्फे राजेश मेहता को नोटिस भी जारी कर दिया है।
इसलिए रोका गया काम
नोटिस में कहा गया है कि निपानिया कंपनी (एडवांस एकेडमी के सामने जोडिएक बीसीएम के नाम से) द्वारा बनाए जा रहे बहुमंजिला व्यावसायिक भवन के निर्माण की मंजूरी 30 जुलाई 2020 को ली गई थी। दो लाख वर्गफीट एरिया पर भवन मंजूरी को इसके बाद इसे फिर 15 जनवरी 2024 को एक साल के लिए जनवरी 2025 तक बढ़ाया गया था। लेकिन इसके बाद बिना किसी विधिक मंजूरी के इसका काम किया जा रहा है, जबकि अवधि पूरी हो चुकी है।
इस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
नोटिस में कहा गया है कि यह काम मप्र नगर तथा ग्राम निवेश एक्ट 1973 की धारा 30, मप्र नगर पालिक एक्ट 1956 व मप्र भूमि विकास नियम 2012 की धारा 23 का उल्लंघन है। इसलिए इस नोटिस के जारी आदेशित किया जाता है कि तत्काल काम बंद कर दिया जाए। उल्लेखनी है कि इस भवन के निर्माण के समय तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर अवैध खनन की भी कार्रवाई हुई थी तब लंबी पेनल्टी लगाई गई थी।
कंपनी का कहना ये
इस मामले में कंपनी का कहना है कि हमने भवन अनुज्ञा मंजूरी आगे बढ़ाने के लिए आवेदन कर दिया है। जल्द ही यह पूरा हो जाएगा, इसमें कोई बड़ा इश्यू नहीं है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
BCM | इंदौर बीसीएम ग्रुप रेड | BCM Group | MP News