MP News : इंदौर में CA के दिन अभी खराब चल रहे हैं, एक के बाद एक सीए कानूनी मामलों में उलझे हुए हैं। अब ताजा कांड एक सीए भारत कालानी के साथ हो गया, लेकिन मामला कुछ ऐसा हुआ कि वह फरियादी होने के बाद भी इस मामले में बचते फिर रहे हैं, क्योंकि फरियादी से कब किसी जांच एजेंसी में उलझ जाएं पता नहीं।
खबर यह भी : महिलाओं की नाइटी, कार्टून का मुखौटा, कुछ इस अंदाज में गहने चुराने पहुंचे चोर
एक करोड़ घर से चुरा ले गया कर्मचारी
हुआ यह है कि सीए कालानी के यहां सालों से काम करने वाला उनका विश्वसनीय कर्मचारी घर में रखे एक करोड़ नकद चुराकर चलता बना। कालानी ने एप्रोच लगाई और पुलिस के आला अधिकारी से मिलने पहुंचे। अधिकारियों को फोन आ गया कि इनकी मदद करो। इसके बाद पुलिस जुट गई और कर्मचारी के नंबर सर्वेलेंस पर डाल दिए। बड़ों के फोन आने और बड़ों का मामला होने के बाद पूरी मेहनत से जुटने वाली हमारी इंदौर पुलिस ने उसे 24 घंटे में ही पकड़ लिया।
खबर यह भी : जबलपुर : चौकी के बाहर से गश्त करने वाली चीता बाइक को चुरा ले गया चोर
लेकिन अब कालानी को सताया इंकम टैक्स डर
खबर तो यह है कि कर्मचारी के पास से एक करोड़ की जगह 75-80 लाख रुपए ही मिले और बाकी उसने किसी लोन भरने में खर्च कर दिए। बताया जा रहा है कि यह राशि सीए ने एक प्रापर्टी बेचकर जमा की थी। नकद राशि थी यानी ब्लैक मनी के होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट लिखा दो, लेकिन कालानी ने मना कर दिया। मुद्दा यह था कि जैसे ही औपचारिक रिपोर्ट होती, तो इतनी रिकवरी की जानकारी पुलिस रिकार्ड में आती और 10 लाख से अधिक का कैश मामला होने पर जानकारी आयकर विभाग के पास भी जाती, यानी सीए साहब यहां से बचते तो इंकमटैक्स के लपेटे में फंसने का डर था। इसलिए उन्होंने कहा कि राशि आ गई है, अब रिपोर्ट नहीं करानी। इस पर पुलिस के पास आफत आई कि फिर पकड़े गए कर्मचारी का क्या करें, बिना रिपोर्ट के कुछ नहीं कर सकते। फिर पुलिस ने एक तिकड़म लगाई और उसे प्रतिबंधात्मक धारा में कुछ दिन के लिए जेल पहुंचा दिया।
खबर यह भी : इंदौर में मानपुर नगर पालिका अध्यक्ष पति और पार्षद पति कर रहे नकली खाद का कारोबार, प्रशासन की सील 259 बोरी चुरा ले गए, FIR
खबर यह भी : चोर धर्म ! चोर भी डरते है हनुमान जी से, पहले किया नमस्कार फिर चुरा ले गए हार, मुकुट ,गदा और पैसे
साहब कई कंपनियों से कमाते हैं रुपए
उधर कर्मचारी ने ऐसा क्यों किया जब उससे पूछा गया तो उसने बता.या कि सीए उनके साथ धोका कर रहे हैं। वह अलग-अलग कंपनियों में डायरेक्टर बनाकर खुद करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। मैं उनके यहां 15 साल काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे कुछ नहीं मिल रहा है। इसलिए यह कर दिया।
चोरी | विवाद | कानूनी कार्यवाही | चार्टर्ड अकाउंटेंट | चार्टर्ड अकाउंटेंट्स