INDORE : इंदौर में मानपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पति और पार्षद पति पर खाद चुराने का केस दर्ज हुआ है। जिला प्रशासन ने जांच के बाद 259 बोरी खाद जब्त कर गोदाम में सील की थी और यह खाद असली है या नकली इसकी जांच होना थी लेकिन इसके पहले ही दोनों गोदाम से बोरियां चुरा कर ले गए। कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम महू चरणजीत सिंह हुड्डा व तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी से इस पर सख्ती करने के आदेश दिए, इस पर केस दर्ज करा दिया गया है।
इन पर हुआ केस
मानपुर थाने में तहसीलदार त्रिपाठी की रिपोर्ट पर नगर पालिका परिषद मानपुर के अध्यक्ष के पति पवन यादव और एक अन्य पार्षद पति लालू मित्तल पर केस दर्ज हुआ है। इन पर बीएनएस की धारा 333, 303(2) और 221 में केस हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर नगर निगम में बिल्डिंग ऑफिसर व इंस्पेक्टर का खेल, बेवजह शिकायत में आए IAS सिद्धार्थ जैन
यह लिखा एफआईआर में
एफआईआऱ् में लिखा है कि नकली खाद होने की शिकायत पर ग्राम खुर्दी की दुकान सील प्रशासन ने सील की। इसमें 250 नकली खाद बोरी सील थी। यह दुकान मित्तल और गोयल की होना बबताया गया। दुकान से सील तोड़कर खाद बोरी चोरी करने की सूचना मिली। पुलिस टीम के साथ जाकर निरीक्षण पर पाया कि 219 बोरी चोरी हो गई। केवल 40 बोरी बची है। इस दौरान पवन यादव ने लगातार पद का रौब दिखाते हुए अवैध व नकली खाद में कार्रवाई नहीं करने की सिफारिश की गई। दोनों द्वारा पद के दुरूपयोग संबंधी कदाचार किया गया साथ ही भ्रष्टाचार, कालाबाजारी व शासकीय काम में बाधा का केस दर्ज किया जाए।
इधर किसान नेताओं ने लगाए आरोप
उधर किसान नेताओं ने इस मामले में बीजेपी पर नकली खाद के कारोबारियों पर संरक्षण के आरोप लगाए हैं। संयुक्त किसान मोर्चे के नेता रामस्वरूप मंत्री बबलू जाधव, चंदन सिंह बड़वाया, शैलेंद्र पटेल, सतीश मकवाना. लाखन डाबी आदि ने कहा है कि बीजेपी नेताओं के संरक्षण के चलते ही नकली खाद का कारोबार चल रहा है और किसानों को खाद के नाम पर नकली खाद की धड़ाधड़ से बिक्री हो रही है। किसान मोर्चे के नेताओं ने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि बीजेपी नेताओं के हौसले बुलंद है और वह कानून को ताक पर रखकर कालाबाजारी, मिलावट खोरी, नकली खाद बिक्री जैसे काम में बैखोफ लगे हुए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक