भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। 11 नवंबर से 14 नवंबर के बीच जबलपुर में हेड क्वार्टर मध्य भारत एरिया के अंतर्गत वन सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर (वनएसटीसी जबलपुर) में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
इस स्पेशल भर्ती में भारतीय सेना के वर्तमान सैनिक, पूर्व सैनिक, वीर नारियों और युद्ध में घायल सैनिकों के बच्चों और भाइयों को मौका दिया जाएगा। इस योजना के तहत सैनिकों और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए यह तीसरी भर्ती प्रक्रिया है। इसके लिए देशभर से इच्छुक उम्मीदवार जबलपुर पहुंचेंगे, हालांकि अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि कितने पदों पर भर्ती होगी।
रोजगार के लिए कम्यूनिटी कॉलेज में 487 अग्निवीरों ने लिया प्रवेश
कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती रैली में अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं...
-
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी
-
अग्निवीर तकनीकी
-
अग्निवीर कार्यालय सहायक
-
क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी
-
अग्निवीर ट्रेडसमैन
इस बार ओपन वर्ग से अग्निवीर ट्रेडसमैन 10वीं (संगीतकार) के लिए भी भर्ती होगी, जो संगीत के क्षेत्र में रुचि रखने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है।
Exam 2024 | सरकार के लिए सेवा देने का सुनहरा मौका, लिखित परीक्षा इस दिन
चार साल बाद क्या है विकल्प?
अग्निवीर भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले सैनिक होते हैं। अग्निवीरों को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाता है। इस दौरान अग्निवीर सेना में अलग अलग पदों पर अपनी सेवाएं देते हैं।
अब यहां सवाल उठता है कि चार साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे? दरअसल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान सरकार की ओर से किया गया है। साथ ही अग्निवीरों को उम्र सीमा और फिजिकल टेस्ट से भी छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें- जबलपुर में अग्निवीर बनने युवतियों के आए बंपर आवेदन, कटआफ लगाकर 32 हजार में से बुलाई गईं 16 सौ युवतियां
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक