भाजपा नेत्री का वीडियो वायरल, दिव्यांग महिला से अपशब्दों पर बवाल, कांग्रेस कोर्ट ले जाएगी मामला

गोरखपुर में भाजपा नेत्री अंजू भार्गव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक दिव्यांग महिला से अपशब्द कहे। वीडियो के बाद कांग्रेस ने इसे गंभीर अपमान करार दिया और न्यायालय में मामला दायर करने की घोषणा की है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
anjoo bhargav

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

JABALPUR. गोरखपुर के एक चर्च में हुए हंगामे से जुड़ा भाजपा नेत्री अंजू भार्गव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अंजू भार्गव पर एक दिव्यांग महिला से आपत्तिजनक और अमानवीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। मामले को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है और कांग्रेस ने इसे गंभीर अपमान करार दिया है।

चर्च में क्रिसमस कार्यक्रम बना विवाद की वजह

शनिवार 20 दिसंबर को गोरखपुर स्थित एक चर्च में क्रिसमस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया था। आरोप लगाया गया कि चर्च में क्रिसमस कार्यक्रम के नाम पर 70 से अधिक नेत्रहीन और अन्य दिव्यांग बच्चों को प्रार्थना के लिए बुलाया गया। हिंदू संगठनों ने इसे धर्मांतरण (religious conversion) की कोशिश बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने में एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, सीबीआई का आरोपी भदौरिया भी पहुंचा

पीएसी और कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक 26 को, बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक फोकस

दिव्यांग महिला से की गई टिप्पणी पर भड़का आक्रोश

इसी घटना से जुड़ा भाजपा नेत्री अंजू भार्गव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अंजू भार्गव एक दिव्यांग महिला से अपशब्द कहते हुए नजर आ रही हैं। आरोप है कि उन्होंने महिला से कहा कि “इस जन्म के बाद दूसरे जन्म में भी अंधी बनेगी”। इस कथित बयान और नेत्रहीन महिला के साथ बदसलूकी को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और इसे दिव्यांगों के सम्मान पर सीधा हमला बताया जा रहा है।

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

वायरल वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और महिला नेत्री को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस का आरोप है कि यह दिव्यांग और नेत्रहीन बच्चों व महिलाओं का खुला अपमान है। साथ ही कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि वायरल वीडियो के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जो प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ये खबरें भी पढ़ें...

पावर मैनेजमेंट कंपनी की सीधी भर्ती की प्लानिंग अटकी, बिजली कंपनी नोटिफिकेशन जारी करना भूली

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

न्यायालय में परिवाद दायर करने की तैयारी

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने ऐलान किया है कि पीड़ित दिव्यांग महिला के साथ मिलकर न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि यह मामला केवल राजनीतिक बयानबाजी का नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और दिव्यांगों के सम्मान से जुड़ा है, जिस पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो अब प्रशासनिक कार्रवाई और कानूनी लड़ाई की ओर बढ़ता नजर आ रहा है, जिससे आने वाले दिनों में सियासत और तेज होने की संभावना है।

कांग्रेस religious conversion सोशल मीडिया हिंदू संगठनों भाजपा नेत्री अंजू भार्गव
Advertisment