बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने में एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, सीबीआई का आरोपी भदौरिया भी पहुंचा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत के लिए सीएम मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता पहुंचे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bjp-president-nadda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत के लिए सीएम मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के कई पदाधिकारी, नेता पहुंचे। वहीं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव सैंकड़ों कार्यकर्ता लेकर पहुंचे। इसी दौरान भारी भीड़ के चलते एयरपोर्ट पर भारी अफरातफरी रही। सीएम ने नड्डा को जीत का शुभंकर बताया। उन्होंने कहा कि नड्डा के अध्यक्ष रहते तीसरी बार केंद्र में सरकार बनी और कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी।

bjp-president-nadda

पीएसी और कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक 26 को, बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक फोकस

नेता प्रवेश के लिए परेशान, अधिकारियों से बहस

एयरपोर्ट पर एकदम से आई भीड़ के चलते कई बड़े नेता प्रवेश के लिए परेशान हुए। पुलिस व प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेड़ लगा दिए थे। इसके चलते जिसके नाम सूची में नहीं थे, उनके प्रवेश में भारी बहसबाजी हुई।

नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा कई बार मौके पर मौजूद अधिकारियों से उलझते रहे। संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी बाहर खड़े दिखाई दिए। वहीं वरिष्ठ नेता गोपी नेमा प्रवेश के लिए फोन लगाते रहे। फिर नगराध्यक्ष मिश्रा पहुंचे और उन्हें अंदर कराया।

bjp-president-nadda

पावर मैनेजमेंट कंपनी की सीधी भर्ती की प्लानिंग अटकी, बिजली कंपनी नोटिफिकेशन जारी करना भूली

सीबीआई का आरोपी भदौरिया भी पहुंचा

उधर रायपुर के मेडिकल कॉलेज की मान्यता केस में CBI का आरोपी नंबर 25 सुरेश भदौरिया भी स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से मुलाकात के लिए पहुंच गया। हाल ही में बीजेपी की नगर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनी भदौरिया के मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी दीप्ति हाडा ने उन्हें नड्डा से मिलवाने की भारी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने भदौरिया को नड्डा के पास नहीं आने दिया। हालांकि वह उनके करीब के सर्कल तक पहुंच गया था। 

इंदौर की डाकतार कर्मचारी गृह निर्माण सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर EOW का केस

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नड्डा बोले- एक उद्देश्य से आगे बढ़ रहे

इस मौके पर नडडा ने स्वागत से भावविभोर होकर कहा कि सभी का धन्यवाद, इतनी गर्मजोशी से स्वागत किया। हम सभी हम सभी लोग एक उद्देश्य के साथ, एक मकसद के साथ एक विचार के साथ समाज को देश को आगे बढ़ाने में लगे हैं। 

मप्र में भी हेमंत खंडेलवाल और उनकी टीम पूरी ताकत के साथ कमल को खिलाने में लगी है। सीएम मोहन यादव और उनकी टीम, सभी मंत्रीगण, कैलाश विजयवर्गीय, सभी विधायक पूरी ताकत के साथ लगे हैं। सभी उन्हें सहयोग करें जिससे साल 2047 में विकसित भारत को अपनी आंखों से देख सकें।

सीएम मोहन यादव कैलाश विजयवर्गीय जेपी नड्डा इंदौर एयरपोर्ट हेमंत खंडेलवाल
Advertisment