पावर मैनेजमेंट कंपनी की सीधी भर्ती की प्लानिंग अटकी, बिजली कंपनी नोटिफिकेशन जारी करना भूली

पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी ने 4009 पदों की भर्ती की घोषणा की थी। एक महीने से अधिक समय बीत गया, लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। महाप्रबंधक के निर्देशों के बावजूद कंपनी भर्तियों को लेकर गंभीर नहीं है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
power-management-company-direct
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. पहले ऊर्जा मंत्री और फिर बिजली कंपनियों ने भर्तियां निकालने की घोषणा की। इसके बाद पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी ने 4009 पदों पर चिन्हित भी कर लिए। कंपनी की स्थापना शाखा ने नियमित और संविदा भर्तियों के लिए पदों की सूची तैयार की थी। 

एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बावजूद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। महाप्रबंधक (स्थापना) के निर्देश के बावजूद कंपनी भर्तियों को लेकर गंभीर नहीं है। भर्तियों का इंतजार कर रहे हजारों युवा कंपनी कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इससे युवाओं में निराशा बढ़ रही है।

शिक्षकों की लिस्ट बदलकर सिंगापुर घूमने वालों पर न कार्रवाई हुई न वसूली

सरकार की मंशा पर भी नहीं संजीदा

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी ने सरकार की मंशा को देखते हुए 4009 पदों पर नियमित और संविदा भर्ती की तैयारी कर ली है। इसके लिए कंपनी द्वारा 20 दिसंबर से आवेदन शुरू करने की घोषणा भी कर दी थी। इन पदों पर लाइन अटेंडेंट यानी लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर और अन्य भर्तियां की जानी है। 

कंपनी ने ये भर्ती ऑनलाइन करने की भी घोषणा की थी लेकिन 22 दिसंबर के बाद भी भर्ती का नोटिफिकेशन ही जारी नहीं हुआ है। इस वजह से अब इन भर्तियों का इंतजार कर रहे युवा परेशान नजर आ रहे हैं। 

मध्य प्रदेश के बजट में विकास के सिर्फ वादे, 500+ प्रोजेक्ट्स, करोड़ों की घोषणाएं, फंड के नाम पर सिर्फ टोकन मनी

आस में बैठे 50 हजार युवा हो रहे हताश 

बिजली कंपनी में नौकरी मिलने की आस लगाए बैठे 50 हजार से ज्यादा युवा  भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। भर्ती का इंतजार कर रहे बालाघाट निवासी पृथ्वी बिसेन ने कहा कि पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के महाप्रबंधक ने 4009 पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। 

इसमें क्लास-2 के सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन) के 63, सहायक अभियंता (सिविल) के 20, प्रबंधक (एचआर) के 26, विधि अधिकारी के 4, कल्याण अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी के 1-1 पद जबकि क्लास-3 में कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन) के 200, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 22, विधि सहायक के 27, परीक्षण सहायक के 822, कनिष्ठ स्टेनोग्राफर के 45, लाइन परिचारक के 2700 और सिविल परिचारक के 78 पदों की सूची भी जारी की गई थी। 

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

कैसे समय पर होंगी भर्ती और नियुक्तियां 

मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की सीधी भर्ती कार्ययोजना की बैठक में समय सीमा तय की गई थी। पहले चरण की भर्ती के लिए नियम, शर्तें, पद स्वीकृति, दिव्यांगों के लिए पद और परीक्षा एजेंसी का चयन 30 नवम्बर तक होना था। सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन और विज्ञापन 20 दिसम्बर को जारी किया जाना था। अधिकारियों को मार्च में परीक्षा और मई तक रिजल्ट तैयार करना था। दस्तावेजों का सत्यापन जून तक पूरा करना था। महाप्रबंधक स्थापना आरसी साहू ने इसके लिए निर्देश जारी किए थे।

इंदौर की डाकतार कर्मचारी गृह निर्माण सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर EOW का केस

तय फिर भी नोटिफिकेशन जारी करना भूले 

एमपी में सीधी भर्ती की कार्ययोजना की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद भी 20 दिसम्बर को परीक्षा का विज्ञापन ही जारी नहीं हो पाया है। निर्धारित तारीख के दो दिन बीत चुके हैं। लेकिन पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को राजी नहीं हैं। 

वहीं कंपनी कार्यालय पहुंच रहे युवाओं को भी भर्ती के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इस वजह से 50 हजार युवा इस भर्ती को लेकर असमंजस में हैं। घोषणा और कंपनी द्वारा तय किए गए शैड्यूल के आधार पर जब भर्ती का नोटिफिकेशन ही जारी नहीं हुआ है। ऐसे में भर्तियों के बाद नियुक्तियां कैसे समय सीमा में हो पाएंगी यह भी स्पष्ट नहीं है।

मध्यप्रदेश एमपी में सीधी भर्ती बिजली कंपनी नोटिफिकेशन मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड
Advertisment