बाबा साहेब की मूर्ति लगाने को लेकर अपशब्द कहने पर उबला भीम आर्मी का गुस्सा
भीम आर्मी के आक्रोषित पदाधिकारियों ने ज्ञापन देने जाने से पूर्व एक रैली भी निकली। इसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए शामिल हुए। इसके बाद वे रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां पर कार्यालय के बाहर ही बैठ गए व नारेबाजी करने लगे।
इंदौर में शुक्रवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों में काफी आक्रोष देखा गया। उन्होंने ग्वालियर में लगाई जाने वाली बाबा साहब की मूर्ति पर की गई टिप्पणी को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया। इसके पूर्व उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कड़ी कार्रवाई की मांग भी रखी।
नारे लगाते हुए रैली निकालकर पहुंचे ज्ञापन देने
भीम आर्मी के आक्रोषित पदाधिकारियों ने ज्ञापन देने जाने से पूर्व एक रैली भी निकली। इसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए शामिल हुए। इसके बाद वे रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां पर कार्यालय के बाहर ही बैठ गए व नारेबाजी करने लगे। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से अफसर आए और उनका ज्ञापन लिया।
भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) के जिला संयोजक विशाल मुकेश करोसिया ने बताया कि माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय दिल्ली के नाम इंदौर जिला प्रशान के माध्यम से शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें आग्रह किया गया कि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में विधिसम्मत स्थापित की जाए।
उन्होंने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति स्थापना का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि मूर्ति को तहस नहस कर देगे। ऐसा घृणित मानसिकता रखने वाले मनुवादी, जातिवादी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। ज्ञापन में भीम आर्मी का समर्थन करने जयस संगठन इंदौर व गुजराती बलाई समाज संगठन इंदौर के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।