रेत माफिया ने किया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर हमला, फेंके पत्थर, फायरिंग भी हुई

भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर उमरी कस्बे में रेत माफिया ने हमला किया। कलेक्टर निरीक्षण के दौरान एक रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने भिजवा रहे थे, तभी माफियाओं ने ट्रैक्टर रोक लिया और पथराव शुरू कर दिया।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर गुरुवार देर रात रेत माफिया ने उस समय हमला किया, जब वे एक रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने भिजवा रहे थे। घटना उमरी कस्बे के पास हुई, जहां माफिया ने अचानक ट्रैक्टर रोक लिया। कलेक्टर को सामने देखकर माफिया भाग गए, लेकिन जाते-जाते पथराव कर दिया। इस हमले में कलेक्टर पूरी तरह सुरक्षित रहे, हालांकि माफिया के दो वाहनों के कांच टूट गए। सुरक्षा गार्डों ने स्थिति संभालते हुए चार से पांच राउंड फायर कर माफिया को खदेड़ दिया।

खबर यह भी...भिंड में खुदाई में मिला घड़ा, चांदी के सिक्कों से मची सनसनी

निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया रेत माफिया का ट्रैक्टर  

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रेत माफिया की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए गुरुवार रात को ककारा रेत खदान का निरीक्षण करने प्राइवेट वाहन से निकले थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पहले एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, जिसे बाद में छोड़ दिया। उसी समय एक रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां आया। कलेक्टर ने इसे तुरंत जब्त कर लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।  

उमरी कस्बे में हुआ हमला  

जब कलेक्टर ने रेत से भरे ट्रैक्टर को उमरी कस्बे में भिजवाया, तो माफिया ने वहां पहुंचकर ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। कलेक्टर ने अपनी गाड़ी भी वहीं रोकी। इसी बीच माफिया ने पथराव शुरू कर दिया और हमला बोलने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षा गार्डों ने तुरंत फायरिंग कर माफिया को खदेड़ दिया।  

खबर यह भी...भिंड कलेक्टर के आदेश से शिक्षक गदगद, DEO की हवा पतली

पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान 

घटना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने कहा कि कुछ लोग कलेक्टर से बातचीत करने के बहाने पहुंचे थे, लेकिन उनकी मंशा कुछ और थी। पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर और एक अन्य वाहन जब्त कर लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।  

खबर यह भी...भिंड : बिजली विभाग ने काट दिया नगर पालिका का कनेक्शन, और फिर जो हुआ...

माफिया के बढ़ते हौसले पर कार्रवाई की जरूरत 

 इस घटना ने जिले में माफिया के बढ़ते हौसलों को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने अब रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकेत दिया है। कलेक्टर ने भी घटना के बाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि रेत माफिया की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश भिंड कलेक्टर IAS Sanjeev Shrivastava MP News रेत माफिया हमला Bhind News एमपी का बेखौफ रेत माफिया रेत माफिया की दबंगई भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिंड में रेत माफिया सक्रिय अवैध रेत उत्खनन