/sootr/media/media_files/2025/05/03/cjpUP6pLH9Tf58zHfCba.jpg)
MP News: भिंड एसपी असित यादव द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। पटवारी ने पूछा, "क्या यह बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में नया लोकतंत्र है?" इस घटना पर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है...
भिंड में पत्रकारों से मारपीट का मामला
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एसपी असित यादव द्वारा पत्रकारों से मारपीट करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया है। पटवारी ने पत्रकारों के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के बारे में सवाल पूछने पर पत्रकारों को पुलिस द्वारा थाने में चप्पलों से पीटा गया, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या स्थिति होगी?
उन्होंने पूछा, "क्या बीजेपी शासित प्रदेश में यह 'नया लोकतंत्र' है?" पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल करते हुए कहा कि क्या वह लोकतांत्रिक राज्य के मुख्यमंत्री हैं या फिर एक अघोषित तानाशाही के संचालक?
भिंड जिले में एसपी असित यादव द्वारा कई पत्रकारों को चप्पलों से पीटवाना क्या भाजपा शासित मध्यप्रदेश में "नया लोकतंत्र" है?
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 3, 2025
• जिस खाकी वर्दी को जनता की सुरक्षा के लिए पहनाया गया, वो अब आतंक और दमन का प्रतीक बनती जा रही है। खनन माफियाओं को लेकर सवाल पूछने पर अगर पत्रकारों को पुलिस… pic.twitter.com/Bh4IQUBZlW
ये खबर भी पढ़िए...MP weather update: बदला मौसम का मिजाज, शहडोल में बिजली गिरने से बच्ची की मौत
मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि क्या वह इस घटना पर कार्रवाई करेंगे या फिर चुप्पी साधकर यह संदेश देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि माफियाओं के संरक्षण में पुलिस की गुंडागर्दी उनकी सरकार में फल-फूल रही है?
ये खबर भी पढ़िए...ESB की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की चयन सूची पर सवाल, हाईकोर्ट ने दिए अहम आदेश
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, "प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों पर हमला शर्मनाक है। भिंड में पुलिस द्वारा पत्रकारों की पिटाई और एसपी कार्यालय में बर्बरता यह दिखाती है कि सच्चाई दिखाना अब कितना मुश्किल हो गया है।" सिंघार ने इस हमले को लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश बताया और सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में 15 मई से शुरू होंगे कॉलेजों में एडमिशन, जानें महत्वपूर्ण जानकारी
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "जब आपातकाल की विरासत संभालने वाले नेता प्रेस की आजादी पर प्रवचन देने लगें, तो इतिहास खुद पर हंसने लगता है।" अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता और सुरक्षा का सम्मान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले का संज्ञान सरकार और संगठन दोनों स्तरों पर लिया जा चुका है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।