/sootr/media/media_files/2025/02/06/7JdtBwgi3UcKDqN85IAf.jpg)
भोपाल में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुए और आचार्य विद्यासागर के महान योगदान को सम्मानित किया। उन्होंने इस आयोजन में आचार्य श्री की महान शिक्षाओं और उनके जीवन के आदर्शों पर प्रकाश भी डाला।
खबर ये भी- सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- MP में शराब की दुकानें होंगी बंद, दूध की खुलेंगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने दिन की शुरुआत विधानसभा परिसर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में उन्होंने आचार्य विद्यासागर जी के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद सुबह 9 बजे आयोजित इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने आचार्य श्री की महान शिक्षाओं और उनके जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डाला।
इसके बाद, शाम को 4 बजे, मुख्यमंत्री समत्व भवन में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के छात्रों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने समाज सेवा में अहम योगदान दिया है। यह दिन मुख्यमंत्री के लिए बेहद व्यस्त और सार्थक होगा, जिसमें वे सामाजिक और धार्मिक योगदान को एक साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे।
खबर ये भी- मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान से लाए खुशखबरी, MP में होगा बड़ा निवेश
23 फरवरी को PM मोदी का भोपाल दौरा
वहीं बता दें कि, 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ सकते हैं। इस अवसर पर, उनके आगमन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। समिट के लिए 25 जेट विमानों की व्यवस्था की गई है, जो विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए उपयोग किए जाएंगे। उसके बाद वो 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे, जो मध्यप्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक मौका होगा। इसके बाद, वे राजभवन से मानव संग्रहालय का दौरा करेंगे, जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उनके कारेक्रम
खबर ये भी- CM मोहन यादव आज 7 हजार 900 छात्रों को देंगे ई-स्कूटी, देखें उनका पूरा शेड्यूल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक