CM मोहन यादव आज 7 हजार 900 छात्रों को देंगे ई-स्कूटी, देखें उनका पूरा शेड्यूल
मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) आज भोपाल में 7 हजार 900 मेधावी स्टूडेंट्स को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित करेंगे। इस योजना के तहत 12वीं क्लास के टॉपर्स को फायदा मिलेगा। पढ़े पूरी खबर इस लेख में...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) आज यानी कि 5 फरवरी को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में एक खास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान, वे राज्य के 7 हजार 900 मेधावी छात्रों को ई-स्कूटी (Free E-Scooty) बाटेंगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहेंगे।
राज्य सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के टॉपर्स को ई-स्कूटी दी जाएगी। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) की ओर से चलाई जा रही है। इसमें मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल।