BHOPAL. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को आम बजट 2025 पेश किया, जिसमें मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। 12 लाख तक की आय पर टैक्स छूट और मोबाइल फोन, चार्जर जैसी वस्तुओं पर कर में कमी के साथ यह बजट आम लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जताते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इसे भारत के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बजट पर सीएम मोहन ने जताई खुशी
सीएम मोहन यादव ने बजट पर खुशी जताते हुए इसे विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया है। साथ ही इनकम टैक्स में छूट के फैसले को क्रांतिकारी कदम बताया है। सीएम ने इस क्रांतिकारी कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। और इस फैसले को मध्य प्रदेशवासियों की उम्मीदों के अनुसार बताया।
Budget 2025 : मिथिला आर्ट वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, आज पहनने का कारण है खास
विकसित भारत की ओर महत्वपूर्ण कदम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बजट पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रस्तुत बजट 25-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ-साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है।" 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन।”
केंद्रीय बजट 2025 पर देश के बड़े नेताओं की क्या है राय, जानें इस लेख में..
यह क्रांतिकारी कदम
सीएम मोहन यादव ने विशेष रूप से 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त करने के फैसले पर केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो समृद्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं, उसमें देश के मध्यम वर्ग का परिश्रम और सामर्थ्य सम्मिलित है। निश्चित ही प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में किया गया यह निर्णय मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को उड़ान देने के साथ उन्हें सशक्त बनाने में निर्णायक सिद्ध होगा। मध्यम वर्ग को आयकर में राहत देने वाले इस क्रांतिकारी कदम के लिए मध्य प्रदेश वासियों की ओर से पीएम मोदी और वित्त मंत्री का आभार-अभिनंदन।
बजट 2025 : युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, व्यापारियों और कॉर्पोरेट को मिला ये
बजट 2025 : 12 लाख तक ऐसे ही मिल पाएगी छूट