केंद्रीय बजट 2025 पर देश के बड़े नेताओं की क्या है राय, जानें इस लेख में..

देश भर के राजनीतिक दिग्गजों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस लेख में जानें सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा....

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
NARENDRA MODI, JYOTIRADITYA SCINDIA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट का आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर तक को इंतजार था। सरकार ने महंगाई, टैक्स और मिडिल क्लास को लेकर कई अहम घोषणाएं की हैं। पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी बजट पूरी तरह डिजिटल रहा। वित्त मंत्री पारंपरिक लाल कपड़े में लिपटे दस्तावेजों के बजाय टैबलेट के साथ संसद पहुंचीं। आइए जानें, देश और मध्य प्रदेश के प्रमुख नेताओं की बजट पर क्या प्रतिक्रियाएं रही।

PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है...बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है। "

अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, 'मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय खुशहाली बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी......"

ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "ये बजट एक विकसित भारत का, ये बजट है प्रधानमंत्री के संकल्प का और एक नया ऊर्जावान युवा भारत के सपनों को साकार करने का बजट है। हर क्षेत्र को और हर विषय को पूर्ण रूप से अध्ययन करके एक मानचित्र तय किया गया है..12 लाख तक कोई टैक्स नहीं...तो ये कम्पोजिट बजट है जो भारत को आगे लेकर जाएगा।"

खबर यह भी- बजट 2025 : क्यों लाल रंग का होता है बजट ब्रीफकेस, जानिए इसके पीछे छुपे धार्मिक और ऐतिहासिक राज

शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ये आत्मनिर्भर भारत का बजट है...कृषि और किसानों के कल्याण पर सर्वाच्च ध्यान दिया गया है...मध्यम वर्ग को भी बहुत बड़ी सौगात दी गई है लेकिन गरीबों, महिलाओं और युवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है...कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि 12 लाख तक टैक्स में छूट दी जाएगी इसके लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।"

कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सासंद कार्ति चिदंबरम ने केंद्रीय बजट पर कहा, "हमें कोई भी विवरण देने से पहले बजट को देखना होगा, क्योंकि शैतान हमेशा विवरण में छिपा होता है... नए प्रस्तावों की भरमार है, लेकिन यह भी देखना होगा कि पिछले बजट में जो प्रस्ताव घोषित किए गए थे उनका क्या हुआ?..."

कुमारी शैलजा

 कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने केंद्रीय बजट पर कहा, "हमारे किसानों को MSP नहीं दिया गया जो वो चाहते थे। वे परमाणु ऊर्जा की बात करते थे लेकिन हमारे हरियाणा में परमाणु संयंत्र है लेकिन उस पर कुछ नहीं हो रहा है। कई मुद्दे हैं, गरीबों के लिए आवास, MNREGA पर कोई बात नहीं हुई। अभी बिहार और दिल्ली में चुनाव हैं तो उसी के लिए यह है, किसी और को कुछ नहीं दिया गया। हरियाणा को कुछ नहीं दिया गया।"

खबर यह भी-बजट 2025 : युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, व्यापारियों और कॉर्पोरेट को मिला ये

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने(महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं। जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी... जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई... जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की?... ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है..."

मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये भारत सरकार का बजट है या बिहार सरकार का। वित्त मंत्री के पूरे बजट भाषण में क्या बिहार के अलावा किसी और राज्य का नाम सुना? जब आप देश के बजट की बात करते हैं तो उसमें पूरे देश के लिए कुछ होना चाहिए। यह दुखद है कि जिस बैसाखी पर सरकार चल रही है उसे स्थिर रखने के लिए देश के बाकी हिस्सों के विकास को दांव पर लगा दिया गया है।"

खबर यह भी-बजट 2025 में सस्ता और महंगा: बैटरी वाली कार, मोबाइल फोन होंगे सस्ते, जानें क्या हुआ महंगा

मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बजट को लेकर X पर यह लिखा-

कैलाश विजयवर्गीय

राज्य के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने X पर बजट के बारे में यह लिखा-

खबर यह भी-बजट 2025 : घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! वित्तमंत्री से टैक्स राहत और सस्ते घरों की उम्मीद

जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा- देश गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के चिंताजनक दौर में दाखिल हो चुका है! लेकिन, भाजपा लूटने और बेचने में लगी हुई है! मोदी सरकार के बजट में हर बार देश को निराश ही किया है! कम से कम इस बजट में किसानों की समस्याओं को दूर किया जाना चाहिए।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!  विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News कैलाश विजयवर्गीय National News जीतू पटवारी अमित शाह ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश निर्मला सीतारमण मध्य प्रदेश समाचार बजट 2025 budget 2025 केंद्रीय बजट 2025