टॉपर्स को मिलेगा लैपटॉप और स्कूटी: सीएम मोहन ने किया बड़ा ऐलान
मध्यप्रदेश सरकार 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए राशि देगी। टॉपर्स को स्कूटी भी मिलेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने जापान से लौटकर योजनाओं पर बनी असमंजस स्थिति को स्पष्ट कर दिया।
मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों के होनहार स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। सरकार उन्हें लैपटॉप (Laptop) और स्कूटी (Scooty) देने की योजना पर काम कर रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस योजना पर स्पष्ट बयान दिया है।
जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा में अपने सरकारी स्कूल में टॉप किया है, उन्हें स्कूटी दी जाएगी। 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि जल्द मिलेगी।
पिछले हफ्ते सीएम के बयान से योजनाओं को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। अब सीएम ने सभी सवालों का जवाब देकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
रविवार रात को जापान यात्रा से लौटने पर भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया गया। मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्टेट हैंगर (State Hanger) पर उनका स्वागत किया।
जापान से रिश्तों पर बोले सीएम
सीएम ने कहा कि जापान और भारत के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं। दोनों देशों के प्रतीकों में भी समानता है। उन्होंने जापान की कार्य संस्कृति की भी प्रशंसा की।