जापान में CM मोहन यादव ने किया रोड शो, जापानी निवेशकों के साथ हुआ इंटरेक्टिव सेशन

जापान दौरे पर CM डॉ. मोहन यादव ने भारतीय दूतावास में निवेश सत्र में हिस्सा लिया, जापान की समृद्ध परंपरा और उद्यमशीलता की तारीफ करते हुए रिश्ते मजबूत करने पर जोर दिया।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
CM MOHAN IN JAPAN
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे के दौरान भारतीय दूतावास में आयोजित ‘इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने जापान की समृद्ध परंपरा और आधुनिक उद्यमशीलता (entrepreneurship) की तारीफ की है। मुख्यमंत्री ने जापान और भारत के ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। इस दौरान उन्होंने निवेशकों के साथ रोड शो भी किया। ]

खबर यह भी-सीएम मोहन यादव बोले नकली गांधियों ने असली को मिटाया, शादी के बाद सरनेम नहीं बदलते

MP से जापान को 92.8 मिलियन डॉलर का निर्यात 

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश और जापान के बीच व्यापारिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। राज्य से एल्युमिनियम, कार्बनिक रसायन, फार्मास्यूटिकल उत्पाद और मशीनरी जैसे कई उत्पादों का 2023-24 में 92.8 मिलियन डॉलर का निर्यात (export) किया गया है।

खबर यह भी-राहुल गांधी के महू में दिए इस बयान पर भड़क गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार

सीएम ने बताया कि बीते एक दशक में मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था तीन गुना बढ़ चुकी है। अगले पांच साल में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है। राज्य का निर्यात भी 65 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

खबर यह भी-BJP आयोजन में बैकड्राप में पहली बार अंबेडकर, मंच पर दलित नेता, सफाई कर्मी को पादुका

नई निवेश नीति से निवेशकों के लिए आकर्षण

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एनर्जी, माइनिंग, एजुकेशन और MSME जैसे क्षेत्रों के लिए नई नीतियां बनाई हैं। निवेशकों के लिए यह नीतियां एक अनुकूल वातावरण तैयार कर रही हैं।

खबर यह भी-सीएम यादव के हितग्राही सम्मेलन से ट्रैफिक डायवर्ट, बस अधिग्रहित से कई स्कूलों में छुट्टी

निवेश के प्रमुख क्षेत्र

सीएम ने फूड प्रोसेसिंग, आईटी पार्क, मेडिकल डिवाइस, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं का जिक्र किया। उन्होंने खास रूप से लॉजिस्टिक्स, गारमेंट और आईटी सेक्टर में बढ़ती रुचि का जिक्र किया।

युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर जोर

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश युवाओं को तकनीकी और कौशल विकास में बेहतर मौके प्रदान कर रहा है। राज्य में आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों के जरिए कुशल कार्यबल तैयार किया जा रहा है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्योता

CM Mohan Yadav ने जापान के उद्योगपतियों को 24-25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' में शामिल होने का न्योता दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। यह समिट मध्यप्रदेश की औद्योगिक संरचना (industrial structure) और निवेश संभावनाओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत करेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश जापान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश समाचार