INDORE : मप्र सरकार के सोमवार 27 जनवरी को इंदौर में हुए हितग्राही सम्मेलन में जैसे तय था वहीं हुआ और बात कांग्रेस के जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा पर फोकस हो गया। बीजेपी ने कांग्रेस की दलित काट निकालने के लिए पूर्व मंत्री लाल लिंह आर्य के साथ ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर को आगे किया। इनके साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने संविधान को लेकर और बाबा साहब, महात्मा गांधी के अपपान को लेकर पूरी कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी को जमकर घेरा। उधर कांग्रेस को झटका भी मिला, उनके एससी मोर्चा के नेता नीतेश नरवाले बीजेपी में ज्वाइन हो गए, मंच पर ही भगवा पहना। लाल सिहं आर्य ने कहा कि पूरी झूठ की फैक्ट्री (कांग्रेस) आज महू आई है।
सीएम ने प्रियंका के सरनेम पर घेरा
सीएम ने तो यहां तक कहा कि यह नकली गांधी है, इन नकली गांधियों ने असली गांधी (बापू के वंशजों) को मिटा दिया, उन्हें कभी नहीं पूछा। हमारे यहां बहन, बेटियों की शादी होती है तो वह सरनेम बदल लेते हैं, लेकिन यहां वोट के चक्कर में सरनेम नहीं बदला जाता है। प्रियकां अभी भी गांधी लगाती है लेकिन वह है वाड्रा।
ये खबर भी पढ़ें...
एक देश, एक समय लागू करने की तैयारी में केंद्र, नियम तोड़ने पर जुर्माना, जानिए फायदे
सीधे सीएम मोहन यादव को रिपोर्ट करेगी भोपाल-इंदौर की मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी, ACS लेवल के अफसर बनेंगे चेयरमैन
कांग्रेस कान पकडकर माफी यात्रा निकाले
सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों चुल्लू भर पानी में डूब मरो, बहुत बेशर्म हो। लगातार संविधान का दुरूपयोग किया। हम भगवान का नाम लेते हो तो हमे बोलते हो, क्यों नहीं लेगे नाम हम सनातनी है। कांग्रेस को तो बापू, बाबा साहब के अपमान को लेकर घर-घर जाकर कान पकड़कर माफी यात्रा निकालना चाहिए। तभी शायद जनता माफ कर दे। इनके कर्म ही ऐसे हैं कि जनता पसंद नहीं करती, एक बार मप्र में गलती से आ गए तो खुद ही अपने वजन से नाव डुबा गए। आना था महू तो गणतंत्र दिवस पर आते। भारत रत्न तक को दिया नहीं, अपने परिवार को लगातार देते रहे। इसमें ना अक्ल है, ना संस्कार और ना ही भावनाएं हैं। वोट चाहिए तो बाबा को याद करते हैं। देश सब समझता है। केन-बेतवा का भी विरोध करते हैं, थोड़ा तो शर्म करो। कांग्रेस को अच्छा नहीं दिखता है।
ये खबर भी पढ़ें...
सेहत का ध्यान: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य क्रांति, 5 से बढ़ 17 हुए मेडिकल कॉलेज
इस राज्य में 48 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, सीएम ने मंच से किया ऐलान
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी किया हमला
शर्मा ने बाबा साहब अमर रहे का नारा लगवायाष उन्होंने कहा कि सभी वर्ग को सक्षम बनाने का संकल्प पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया है और पूरी बीजेपी इसी में लगी है। दूसरी और महू ऐसे लोग आए हैं जिन्होंने कई बार बाबा साहब का अपमान किया है। राहुल गाधी केवल राजनीतिक पर्यटन के लिए आए हैं। पंचतीर्थ बनाने का काम पीएम कर रहे हैं। पीएम और अमित शाह बापू और बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी पहले बाबा साहब की जन्मभूमि पर माफी मांगों, जो आपने अपमान किया है इसके बाद महू में कदम रखिए। कार्यक्रम में सभी विधायक जनप्रतिनिधि, सांसद आदि उपस्थित थे। शुरूआत में सीएम ने हितग्राहियों पर अपने हाथों से फूल बरसाकर स्वागत किया। साथ ही कहा कि घर-घर जाकर सर्वे होगा कि कोई हितग्राही किसी योजना से वंचित नहीं रहें।