/sootr/media/media_files/2025/01/27/GyxI7CUofJ0LlWcNMcWi.jpg)
इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में हितग्राही सम्मेलन सोमवार, 27 जनवरी को होने जा रहा है। कांग्रेस की महू में रैली को देखते हुए यह अहम राजनीतिक आयोजन हो गया है और केवल हितग्राही सम्मेलन नहीं रहा। इस आयोजन में बीजेपी भी अपनी ताकत दिखा रही है और इसके लिए एक लाख हितग्राहियों के जमा होने की बात कही जा रही है। इसके लिए कई बसों के अधिग्रहित कर लिया गया है। इसके चलते कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है और पालकों को संदेश भेज दिए हैं। उधर आयोजन स्थल के पास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
स्कूलों ने यह भेजा पालकों को संदेश -
आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 27/01/25 सोमवार को आदरणीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार सभी बसें मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना कैम्प में लगेंगी। जिसके कारण सभी कक्षाओं में छुट्टी रहेगी। स्कूल 28/01/25, मंगलवार से फिर से शुरू होंगे। कृपया अपने बच्चे को नियमित रूप से भेजें क्योंकि सभी कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा की तैयारी चल रही है।
राहुल-प्रियंका गांधी महू से पीएम मोदी-शाह को घेरेंगे, सीएम मोहन इंदौर से देंगे जवाब
ट्रैफिक इस तरह रहेगा डायवर्ट-
27 जनवरी 2025 को सुपर कॉरिडोर चौराहा पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते यातायात प्रबंधन पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। कार्यक्रम स्थल से गांधी नगर चौराहा तक दोनों ओर का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। नावदापंथ, दिलीप नगर और सुपर कॉरिडोर से एमआर-10, उज्जैन रोड पर सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक मालवाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। एयरपोर्ट आने-जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी, मरीमाता चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे, जबकि उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन मरीमाता, बाणगंगा और लवकुश चौराहा मार्ग का उपयोग करेंगे। सांवेर की ओर से भारी वाहन क्षिप्रा बायपास होकर शहर में प्रवेश करेंगे, और चार व दो पहिया वाहन बाणगंगा व मरीमाता मार्ग से एयरपोर्ट जा सकेंगे। यात्रियों से समय पर पहुंचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।हमारा लक्ष्य: आसान, सुरक्षित, सुखद यातायात
राहुल गांधी से 52 लाख रुपए की उधारी के दरबार के दावे को सज्जन सिंह वर्मा ने बताया झूठ
इस तरह रहेगा ट्रैफिक प्लान-
- कार्यक्रम में आने वाली बसों के लिए पार्किंग निम्नानुसार रहेगी। हातोद की ओर से आने वाली बसें गोमटगिरी के पास नागर मैदान और कल्याण लोग कालोनी में पार्क हो सकेंगी। नावदापंथ की ओर से आने वाली बसें दिलीप नगर चौराहा से ईमार सीटी कोलोनी गेट तक रोड के दोनों ओर किनारे खड़ी हो सकेंगी। कालानी नगर की ओर आने वाले वाहन एयरपोर्ट के पास मैदान में रहेंगे और लवकुश चौराहा से आने वाले वाहनों की पार्किंग बांगड़दा चौराहा के दोनों ओर सर्विस रोड़ पर रहेंगी।
- दिनांक 27.01.2025 को सुपर कॉरीडोर चौराहा पर होने वाले मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से गांधी नगर चौराहा तक दोनों साइड के रोड पर सामान्य आवागमन निषेध रहेगा।
- एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेंगे और उज्जैन आने-जाने वाले वाहन मरीमाता, बाणगंगा, लवकुश चौराहा होते हुए आ जा सकेगें।
- नावदा पंथ, दिलीप नगर, सुपरकॉरीडोर से एमआर-10, उज्जैन रोड पर आना-जाना दिनांक 27.01.2025 को प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ती तक सभी प्रकार के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से बायपास होते हुए शहर में आ जा सकेंगे।
- सांवेर तरफ से आने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों को वे सीधे बाणगंगा मरीमाता होते हुए एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार बाणगंगा से सीधे सांवेर तरफ जा सकेंगे।
- कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना है जिसे देखते हुए जो यात्री एयरपोर्ट से यात्रा करना चाहते हैं वो निर्धारित समय से पहले पहुंचने का कष्ट करें ।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक