भोपाल एम्स की नामी डॉक्टर ने किया सुसाइड अटेम्प्ट, लगाया जहरीला इंजेक्शन, सीपीआर देकर बचाया

एम्स भोपाल की असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. रश्मि वर्मा ने सुसाइड की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने घर पर बेहोशी की दवा का इंजेक्शन लगा लिया। अब डॉ. रश्मि वर्मा वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
bhopal-aiims-doctor-rashmi-verma-suicide-attempt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल एम्स की डॉक्टर रश्मि वर्मा ने सुसाइड की कोशिश की है। वो इस समय वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर है। डॉक्टर रश्मि वर्मा एम्स भोपाल के इमरजेंसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

 बताया जा रहा है कि उन्होंने बेहोशी की दवा का इंजेक्शन खुद को लगाया था। जब ये हुआ, वो घर पर ही थीं। उनके पति ने ये देख कर तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टरों ने तुरंत सीपीआर देकर बचाया

अस्पताल पहुंचने पर उनकी हालत बहुत नाजुक थी। पल्स रेट (Pulse Rate) और हार्टबीट (MP News) लगातार गिर रही थी। साथी डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल सीपीआर (CPR) दिया। सीपीआर के बाद उन्हें कुछ देर के लिए होश आया। फिलहाल, वह मेन आईसीयू (Main ICU) में वेंटिलेटर (Ventilator) पर हैं। उनकी स्थिति अभी भी बहुत क्रिटिकल (Critical) बनी हुई है।

72 घंटे बाद ही होगी स्थिति स्पष्ट

इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि एम्स पहुंचने में 25 मिनट लग गए थे। इतने समय में उनके दिल (Heart) ने काम करना लगभग (bhopal aiims doctors) बंद कर दिया था।

वे अब धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। नसों को कितना नुकसान हुआ है, यह बड़ा सवाल है। डॉक्टरों के मुताबिक, यह स्थिति 72 घंटे बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

घर पर सब ठीक है- डॉक्टर के पति

एम्स प्रबंधन ने भी एक आधिकारिक बयान जारी किया है। उनके अनुसार, अभी तक सुसाइड की कोशिश की वजह साफ नहीं हो पाई है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, और न ही किसी मैसेज की जानकारी सामने आई है।

 डॉ. रश्मि के पति ने घर की हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि घर पर सब कुछ सामान्य था, और सब लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। उन्हें किसी तरह के तनाव के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

खुद को लगवाया कैनुला- स्टाफ नर्स

एम्स हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने भी अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को डॉक्टर रश्मि ने दो वायल ली थीं। नर्स के पूछने पर उन्होंने रिश्तेदार के लिए बताया। इसके बाद उन्होंने खुद को कैनुला लगवाया। कैनुला लगाने से पहले उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने डायरिया की शिकायत बताई थी। उन्होंने कहा घर पर दवा ले लेंगी। इसके बाद वे ड्यूटी से चली गईं।

एम्स की नामी डॉक्टर हैं रश्मि वर्मा

डॉ. रश्मि वर्मा एम्स के नामी डॉक्टरों में शामिल हैं। उन्होंने एमएलएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई प्रयागराज से की है। इसके बाद एमडी जनरल मेडिसिन किया है।

ये खबर भी पढ़ें...

रामसर साइट बनी ऐतिहासिक सिलीसेढ़ झील, प्रदेश की 5वीं और देश की 96वीं साइट बनने का मिला गौरव

VIT भोपाल ने दिया राज्य सरकार को शो-कॉज नोटिस का जवाब, कहा-सभी मानकों का कर रहे पालन

आयुष्मान कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, अब 15 दिसंबर से पूरे देश में मिलेगा कैशलेस इलाज

पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में शुरू होंगे ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कोर्स, अब घर बैठे मिलेगी डिग्री

MP News Bhopal AIIMS एम्स भोपाल सुसाइड bhopal aiims doctors
Advertisment