/sootr/media/media_files/2025/09/03/dsp-anita-prabha-2025-09-03-10-43-13.jpg)
भोपाल के पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी रहीं अनीता प्रभा शर्मा (Anita Prabha Sharma) पर एक व्यापारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एमपी नगर जोन-2 के प्लाईवुड व्यापारी मुकेश चंदवानी ने डीजीपी कैलाश मकवाना को शिकायत दी है। व्यापारी ने आरोप लगाया गया है कि अनीता प्रभा ने 4.72 लाख रुपए का सामान लिया और पैसे मांगने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
शर्मा को लेकर व्यापारी ने क्या कहा?
प्लाईवुड व्यापारी मुकेश चंदवानी का कहना है कि उनके परिचित रानू ठाकुर ने 1 मार्च 2025 को उन्हें फोन किया और कहा कि एसीपी अनीता प्रभा सामान लेने आ रही हैं, उन्हें डिस्काउंट में सामान दे देना। इसके बाद एसीपी ने 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 के बीच उनकी दुकान से कुल 4.38 लाख रुपए का प्लाईवुड-हार्डवेयर सामान खरीदा।
इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक सामान लेने की बात कही तो मैंने अपने परिचित की दुकान से 34 हजार का इलेक्ट्रिक आइमट उधार में दिलवा दिया।
भुगतान न मिलने पर व्यापारी ने क्या कदम उठाए?
मुकेश का आरोप है कि जब लंबा समय बीतने के बाद भी पैसा नहीं मिला, तो उन्होंने एसीपी से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन एसीपी ने उनका कॉल उठाना बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया। जब मुकेश ने दूसरे नंबर से संपर्क किया, तो एसीपी ने कहा कि उन्होंने पैसा रानू ठाकुर को दे दिया है या फिर पीडब्ल्यूडी से आ जाएगा। अब फोन मत करना।
अनीता प्रभा शर्मा पर धोखाधड़ी वाली खबर एक नजरएसीपी रही अनीता प्रभा शर्मा पर व्यापारी ने धोखाधड़ी का आरोप: भोपाल के प्लाईवुड व्यापारी मुकेश चंदवानी ने डीजीपी कैलाश मकवाना को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि अनीता प्रभा ने 4.72 लाख रुपए का सामान लिया और पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। व्यापारी की शिकायत: मुकेश चंदवानी के मुताबिक, उनके परिचित रानू ठाकुर ने 1 मार्च 2025 को एसीपी से सामान लेने के लिए कहा, जिसके बाद 1 से 10 अप्रैल 2025 के बीच एसीपी ने 4.38 लाख का सामान खरीदा और 34 हजार रुपए का इलेक्ट्रिक सामान भी लिया। भुगतान न मिलने पर प्रयास: मुकेश ने बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन एसीपी ने उनका कॉल उठाना बंद कर दिया और बाद में उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। धमकी का आरोप: व्यापारी के अनुसार, जब उन्होंने पैसे की मांग की, तो एसीपी ने धमकी दी, "मैं पुलिसवाली हूं, तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगी।" विभागीय जांच: मुकेश चंदवानी की शिकायत पर डीजीपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अनीता प्रभा फिलहाल पुलिस मुख्यालय में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं। |
'मैं पुलिसवाली हूं, तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगी'
व्यापारी के मुताबिक, जब उन्होंने पैसे देने की मांग की, तो एसीपी ने धमकी दी- "मैं पुलिसवाली हूं, तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगी।"
डीजीपी मकवाना ने शिकायत पर विभागीय जांच बिठा दी है। अभी अनीता प्रभा पीएचक्यू में डीएसपी पदस्थ हैं।
मुकेश चंदवानी की शिकायत पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अब जांच की जा रही है। फिलहाल, अनीता प्रभा शर्मा पुलिस मुख्यालय (PHQ) में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं।
शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं
इस मामले में अनीता प्रभा ने मीडिया से कहा- मुझे इस शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे खिलाफ जनसुनवाई में क्या शिकायत की गई है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। अगर कोई जांच होती है, तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
आईपीएस कैलाश मकवाना | DSP Anita Prabha Sharma | MP Police | पुलिस मुख्यालय भोपाल