बाणगंगा बस हादसे के बाद टीटी नगर थाना टीआई लाइन अटैच, इन थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर

भोपाल बाणगंगा हादसे में जांच लापरवाही के चलते टीटी नगर थाना प्रभारी को हटाया गया है। इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि बस चालक विशाल के पास वैध लाइसेंस भी नहीं था।

author-image
Rohit Sahu
New Update
ti banganga
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर 12 मई को हुए दर्दनाक सड़क हादसे की जांच में सामने आई गंभीर लापरवाही के चलते टीटी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अर्जरिया को देर रात लाइन अटैच कर दिया गया है। अब उनकी जगह मानसिंह चौधरी को टीटी नगर थाने की कमान सौंपी गई है।

यह कदम हादसे की जांच में खामियां उजागर होन पर उठाया गया। टीटी नगर थाना टीआई के अलावा भोपाल पुलिस में कई थानेदारों के तबादले किए गए हैं। इनमें अयोध्या नगर, पिपलानी, श्यामला हिल्स और गांधी नगर थाने के प्रभारियों को बदला गया है। नए थाना प्रभारी (TI) की नियुक्ति की गई है।

police transfer ti

स्कूल बस ने सिग्नल पर खड़ी 8 लोगों को कुचला था

हादसे की शुरुआत 12 मई को हुई जब बाणगंगा सिग्नल पर खड़ी भीड़ को एक स्कूल बस ने कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू की, लेकिन शुरुआती जांच में ही गंभीर खामियांं उजागर हुईं। 

कमला नगर पुलिस को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी

हादसे से जुड़ी जांच को अब कमला नगर पुलिस थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है। डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी कि टीटी नगर पुलिस की जांच में किस स्तर की लापरवाही हुई, इस पर स्वतंत्र जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैसे-वैसे जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद बैकडेट में तैयार हुआ बस एग्रीमेंट

जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि हादसे के तुरंत बाद आरोपी द्वारा बस का एग्रीमेंट बैकडेट में तैयार किया गया। आरोपी प्रवेश नागर ने पहले यह दावा किया था कि बस सुनील नामक व्यक्ति चला रहा था, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ में सामने आया कि बस विशाल बैरागी चला रहा था।

बिना हैवी व्हीकल लाइसेंस चला रहा था बस

जांच में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि बस चालक विशाल बैरागी के पास वैध हैवी व्हीकल लाइसेंस नहीं था। इसके बावजूद वह स्कूली बच्चों की बस चला रहा था। यह साफ दर्शाता है कि न केवल नियमों की अवहेलना की गई, बल्कि जानबूझकर गलत जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश हुई।

यह भी पढ़ें...बारातियों से भरी बस से हुई थी महिला डॉक्टर की दर्दनाक मौत, बिना लाइसेंस बस चला रहा था ड्राइवर

गलत नाम बताकर बचने की कोशिश

प्रवेश नागर ने मामले को दबाने की मंशा से जानबूझकर झूठी जानकारी दी और विशाल बैरागी की जगह किसी सुनील को बस का ड्राइवर बताया। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आई। अब विशाल बैरागी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें....भोपाल में बस चेकिंग के दौरान नशे में धुत मिला स्कूल बस ड्राइवर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

bus accident | IPS school Bhopal | बस हादसा | भोपाल डॉक्टर की मौत | टीटी नगर थाना | टीआई लाइन अटैच 

 

बस हादसा bus accident टीआई लाइन अटैच टीटी नगर थाना IPS school Bhopal भोपाल डॉक्टर की मौत