राजधानी भोपाल से सेवानिवृत्त अधिकारी से ठगी का मामला सामने आया है। यहां BHEL के सेवानिवृत्त अधिकारी विजय कुमार फरगे ने म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन बंद करने के दौरान साइबर ठगी का शिकार हो गए। अनजाने में उन्होंने एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ठग को अपने मोबाइल का एक्सेस दे दिया, जिसके बाद उनके और उनकी पत्नी के बैंक खाते से 1 लाख 65 हजार रुपए की चोरी हो गए। अब मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने एक महीने की जांच के बाद केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, भोपाल में कमला नगर क्षेत्र के रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी विजय कुमार फरगे ने कुछ महीने से म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन लिया था। इस एप की वजह से उनके बैंक खाते से हर महीने पैसे कट रहे थे। जब उन्हें इस अनजाने सब्सक्रिप्शन का एहसास हुआ, तो उन्होंने इसे बंद कराने के लिए गूगल पर कंपनी का संपर्क नंबर ढूंढा।
ये खबर भी पढ़ें...
10 साल से स्कूल नहीं पहुंचे सर, आदेश के सामने शिक्षा विभाग भी लाचार, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
ठग ने दिया सब्सक्रिप्शन बंद करने का झांसा
इस दौरान उन्होंने एक फर्जी वेबसाइट पर संपर्क किया, जहां एक साइबर ठग ने उन्हें सब्सक्रिप्शन बंद करने का झांसा दिया। ठग ने उन्हें एक एपीके फाइल भेजी, जिसे डाउनलोड करने के बाद विजय कुमार के मोबाइल का पूरा एक्सेस ठग के पास चला गया। इस एक्सेस के जरिए ठग ने विजय कुमार के बैंक खाते से 88 हजार रुपए और उनकी पत्नी के बैंक खाते से 77 हजार रुपये निकाल लिए गए।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में 2 महीने में 3 बुजुगों से पौने 3 करोड़ से ज्यादा की ठगी, सायबर फ्रॉड के हुए शिकार
ठग ने पति-पत्नी के खाते से उड़ाए रुपए
मामले में पुलिस का कहना है कि कमला नगर क्षेत्र के संजय काम्प्लेक्स फेस-2 निवासी विजय कुमार के अकाउंट से रुपए कट रहे थे। बैंक में जानकारी निकालने के बाद सामने आया कि उन्होंने गलती से म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन ले लिया था। इसके चलते हर महीने पैसा कट रहा था। सब्सक्रिप्शन बंद कराने के लिए उन्होंने कंपनी का नंबर खोजा और वे फर्जी वेबसाइट पर चले गए और साइबर ठग के संपर्क में आ गए। ठग ने उन्हें सब्सक्रिप्शन बंद करने का झांसा दिया और धोखाधड़ी कर विजय कुमार और उनकी पत्नी के खाते से एक लाख 65 हजार रुपए निकाल लिए।
ये खबर भी पढ़ें...
SI का अनूठा प्रयास, साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए बनाई वेबसाइट, ठगी से बचने के लिए टिप्स और क्विज
शिकायत के बाद जांच, केस दर्ज
पुलिस ने आगे बताया कि साइबर ठग का नंबर पश्चिम बंगाल से संचालित हो रहा था। इस घटना के बाद विजय कुमार ने पुलिस से शिकायत की, और पुलिस ने एक महीने की जांच के बाद शनिवार को मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि ठग को पकड़ने के लिए साइबर पुलिस को और जानकारी दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
ठगी का अनोखा मामलाः ठग ने भेजा फोटो, बोला-पहचानो कौन और अकाउंट से कट गए रुपए
भोपाल न्यूज | भोपाल क्राइम न्यूज | Bhopal News | रिटायर्ड अधिकारी से ठगी | भोपाल में ठगी का मामला | साइबर फ्रॉड | मध्य प्रदेश