/sootr/media/media_files/fvaZBd7CU8HskWLVf46C.jpg)
BHOPAL. भोपाल के लालघाटी में स्थित स्वागत मैरिज लॉन ( Marriage Lawn ) के स्वीमिंग पूल ( swimming pool ) में दो मासूम भाई और बहन के डूबने की घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार की रात 9 बजे की है। लोगों ने दोनों बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची की हालत नाजुक है। उसका इलाज जारी है। कोहेफिजा पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उज्जैन निवासी 4 साल का कामिल और शाजापुर निवासी 5 साल की बेबी लीजा आपस में मौसेरे भाई-बहन हैं। दोनों उज्जैन से भोपाल आई एक बरात में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आए थे। इस बारात का जनवासा लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में रखा था, जबकि रिसेप्शन का कार्यक्रम गुलशन गार्डन ( Gulshan Garden ) में था। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूरी बारात तैयार होकर जनवासे से गुलशन गार्डन के लिए रवाना हुई थी। कुछ देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए। घर वालों ने वापस जनवासे पहुंचकर देखा तो दोनों बच्चे स्वीमिंग पूल में डूबे हुए दिखाई दिए। उन्हें बाहर निकालकर लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामिल को चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। लीजा को गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर रखा गया है। बरात रवाना होने से पहले दोनों बच्चे पूल के पास ही खेलते हुए देखे गए थे।