BHOPAL: लालघाटी के मैरिज लॉन स्थित स्विमिंग पूल में डूबे भाई-बहन, भाई की मौत, बहन वेंटिलेटर पर

लालघाटी के स्वागत मैरिज लॉन में आयोजित शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते मासूम भाई बहन स्वीमिंग पूल में गिर गए...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. भोपाल के लालघाटी में स्थित स्वागत मैरिज लॉन ( Marriage Lawn ) के स्वीमिंग पूल ( swimming pool ) में दो मासूम भाई और बहन के डूबने की घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार की रात 9 बजे की है। लोगों ने दोनों बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची की हालत नाजुक है। उसका इलाज जारी है। कोहेफिजा पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उज्जैन निवासी 4 साल का कामिल और शाजापुर निवासी 5 साल की बेबी लीजा आपस में मौसेरे भाई-बहन हैं। दोनों उज्जैन से भोपाल आई एक बरात में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आए थे। इस बारात का जनवासा लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में रखा था, जबकि रिसेप्शन का कार्यक्रम गुलशन गार्डन ( Gulshan Garden ) में था। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूरी बारात तैयार होकर जनवासे से गुलशन गार्डन के लिए रवाना हुई थी। कुछ देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए। घर वालों ने वापस जनवासे पहुंचकर देखा तो दोनों बच्चे स्वीमिंग पूल में डूबे हुए दिखाई दिए। उन्हें बाहर निकालकर लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामिल को चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। लीजा को गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर रखा गया है। बरात रवाना होने से पहले दोनों बच्चे पूल के पास ही खेलते हुए देखे गए थे। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मध्य प्रदेश के 14 शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री पार, छत्तीसगढ़ में भी हीटवेव का अलर्ट

ये खबर भी पढ़िए...BHOPAL : कार चालक की गुंडागर्दी, कार के बोनट में फंसे आरक्षक को लेकर 500 मीटर दौड़ाई कार

 

स्वीमिंग पूल गुलशन गार्डन स्वागत मैरिज लॉन Gulshan Garden Marriage Lawn swimming Pool बच्चे की मौत