/sootr/media/media_files/2025/04/23/hxsff2CfbeLO5p3lJZUU.jpeg)
The sootr
MP News : भोपाल में कुछ युवकों द्वारा सडक़ पर किए गए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक सडक़ पर गाडिय़ां खड़ी करके तलवार से केक काटते और जमकर आतिशबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इस पूरी घटना के चलते सडक़ पर लंबा जाम लग गया और वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को परेशाानी उठानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोपाल के एयरपोर्ट रोड इलाके का है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। गांधी नगर थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो एयरपोर्ट रोड का नहीं लग रहा है, फिर भी हम पड़ताल कर रहे है, इसकी सटीक जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
ये खबर भी पढ़ें :
पुलिस का रवैया सख्त नहीं
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट से रंगला चौराहे तक का क्षेत्र देर रात युवाओं की रेसिंग और हुड़दंग का अड्डा बन चुका है। इस इलाके में पहले भी कई सडक़ हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद, पुलिस की सख्ती और अभियान भी युवाओं में कानून का भय पैदा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इन युवकों ने जिस तरह बर्थडे मनाया है उससे साफ नजर आ रहा है कि किस तरह कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है फिर भी पुलिस का रवैया सख्त नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : Cake खाने वाले हो जाएं सावधान | Cancer का खतरा पैदा कर रहा मीठा केक
कार की बोनट पर रखे केक
खुलेआम कानून का मज़ाक उड़ाने वाले इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह युवकों द्वारा सडक़ पर कार खड़ी करके बोनट पर ढेर सारे केक रखकर केट कटिंग कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : @dspsantoshpatelofficial ने झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया बेटे का BIRTHDAY, कराया लंच
खुलेआम प्रदर्शन
पिछले कुछ समय से भोपाल में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहां युवा बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते हैं और देशी कट्टा लहराना हो, या फिर तलवार से केक काटना ये तो जैसे इनके लिए आम बात हो गई है। पुलिस की सख्ती और चेतावनियों के बावजूद युवाओं में कानून का डर नजर नहीं आ रहा।
ये खबर भी पढ़ें : Shreya Ghoshal Birthday : अमेरिका में मनाया जाता है श्रेया घोषाल डे, जानें वजह
करेंगे सख्त कार्रवाई
फिलहाल, वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने और उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।